सपने में भात देखना / Sapne me bhat dekhna hindi / Rice in dream hindi

सपने में भात देखना / Sapne me bhat dekhna hindi /Rice in dream hindi

सपने में भात देखना  क्या संकेत देता है । सपने में भात खाना , सपने में भात  दूसरो को खिलाना का क्या मत्तलब निकलता है। यदि किसी  सपने में यदि कोई ब्यक्ति भात को अपने सपने में देखता है तो यह सपना क्या संकेत देता है । सपने में भात को आप किस रूप में देख रहे है यदि सपने में भात को अपनी थाली में देख रहे है मतलब आपका खाना थाली में परोस कर रखा है  तो यह सपना उस व्यक्ति की इम्यूनिटी कमजोर की और इशारा कर रहा है जिसमे उस  व्यक्ति को स्वास्थय ढीला हो सकता है जिसमे उस ब्यक्ति में स्वास्थ्य ढीला का संकेत साफ मिलता  है जैसे कि उस ब्यक्ति को ठंड लग सकती है या सर्दी जुखाम हो सकता है सर्दी जुखाम का बुखार भी हो सकता है ।  यदि कोई ब्यक्ति सपने में भात खाते अपने को देखता है तो इस सपने का आशय भी यही निकलता है । दूसरी तरह भात अन्न है जिसके द्वारा हमारा पेट भरता है इसलिये इसको देखना शुभ ही है क्योकि भात को वात के लोगो को खाने को कम देते है क्योंकि इसकी तासीर सामान्य ओर ठंडी कह सकते है  यह वादी होता है इसलिये सपने में भात को देखना मत्तलब सर्दी जुखाम का कारण मानते है। भात सफेद चावल से बना है इसलिये यह अशुभ कभी नही होता है इसलिए तरह इसको शुभ ही कहा जायेगा क्योकि हर सफेद  चीज जो सपने में देखते है वह शुभ होती है।  जहा तक भात दुसरो को खिलाने की बात  हो तो यह सपना आपका लाभ दूसरा ले सकता है या आपके द्वारा किसी अन्य को स्वास्थय लाभ या अन्य लाभ मिल सकते है। या दूसरी तरफ यह कह संकेत है कि आप नीरोगी होंगे। 



























Previous
Next Post »