New virus viral infection Sympotom and home remedies hindi / नए वायरस इन्फेक्शन के लक्षण और घरेलू इलाज जाने

New virus infection Sympotom and home remedies hindi /, वायरस इन्फेक्शन के लक्षण और घरेलू  इलाज जाने

त्योहारों पर वायरल इन्फेक्शन होना आम बात है वो भी खासकर सर्दियों में और होली पर । वायरल इंफेक्शन के लक्षण जाने और उनका किस तरह सही तरीके से निदान करे  । इसी विषय पर आज का हमारा ब्लॉक है जाने वायरल इन्फेक्शन के लक्षण।

वायरस इन्फेक्शन के लक्षण

1 गले में दर्द

2 सर्दी लगना या बुखार होना

3 खांसी होना सुखी या कफ वाली

4 एंटीबायोटिक दवाओं का बॉडी पर असर नहीं होना

5 नींद का नही आना

6 समस्या का सप्ताह भर बने रहना

वायरस इन्फेक्शन का इलाज

वायरस इन्फेक्शन होने पर एक चमच नमक लेकर गरारा करना चाहिए। दूसरा किसी किस्म का काढ़ा जरूर पीना चाहिए। सूप पीना चाहिए  उसमे  अदरक हल्दी लहसुन डालकर पीने से फायदा देता है। एक काढ़ा हल्दी दो चुटकी साथ में अजवाइन दो चुटकी डालकर खूब गर्म करके जब यह आधा हो जाय तो इसको ठंडा थोड़ा कर लीजिए उसके बाद शहद मिला कर पीने से गले की समस्या जैसे खांसी बलगम में राहत मिलती है दिन में दो से तीन बार यह कर सकते है।  मुंह पर मास्क का प्रयोग करे। साथ ही ठंडी चीजे से परहेज करना चाहिए बल्कि बिल्कल  नही खानी चाहिए। हल्दी वाला दूध पी सकते  है। बुखार आने पर paracetamol डॉक्टर लेने को कहते है इसलिए paracetamol  ले सकते है। दही नही खाना चाहिए। यदि एक सप्ताह तक वायरल ठीक नही होता है या कोई अन्य समस्या जिसमे बार बार नींद टूटती है तो चिकित्सक को दिखाना चाहिए। डॉक्टरों के मुताबिक नया वायरल इन्फेक्शन में बुखार तो 3से पांच दिन में ठीक हो जाता है लेकिन खांसी 15,दिन ठीक होने में ले रही है इसलिए उस दौरान समस्या।बढ़ने पर चिकित्सक को जरूर दिखाना चाहिए।


Previous
Next Post »