Throat pain and cold how to cure by home। remodise।hindi / गले के दर्द और सर्दी की आर्युवेदिक घरेलू दवा जाने

Throat pain and cold  how to cure by home remodse hindi  / गले के दर्द और सर्दी की आर्यवेदिक घरेलू दवा जाने

सर्दियां जा चुकी है होली भी जा चुकी है लेकिन बहुत से लोगो को इस बदलते मौसम ने सर्दी जुकाम के लक्षण पैदा कर दिए है कुछ लोगो को यह सर्दी जुकाम का संक्रमण जल्दी ठीक हो जाता है लेकिन कुछ लोगो को यह एक नए वायरस के रूप में जाना जा रहा है जो भी हो यह जानना वैज्ञानिकों का काम है हमको तो सर्दी जुकाम होने पर डॉक्टर को दिखाना है या घर पर ही इसका इलाज करना है। जब भी सर्दी जुकाम होता है तो यह ठीक होने में सप्ताह भर का समय लेता है और उस दौरान दवा भी काम नही करती है।लेकिन बहुत बार गले के संक्रमण में गले में दर्द होता है और फिर बुखार आता है जो की रोगी को रात दिन सोने नही देता।है और कफ बराबर बना रहता है खांसी अलग से परेशान करती है खांसी में कफ तो निकलना ही है कभी गीली खांसी तो कभी सुखी खांसी होती है रोगी।परेशान हो जाता है रोगी का। दिनरात का खाना सोना हराम हो जाता है आज इस ब्लॉक के माध्यम से गले के दर्द और जुकाम को घर पर कैसे ठीक कर सकते है आगे जानते है।।

गले के दर्द का घरेलू इलाज

जब भी सर्दी जुकाम से गले में दर्द हो तो आप अपने किचन के इन मसाले से उनका इलाज कर सकते है जरूरत पड़ने।पर डॉक्टर को भी दिखला सकते है कोशिश कीजिए की रोग घर पर ठीक हो जाए। 

1अदरक दालचीनी का काढ़ा सुबह शाम दो बार जरूर पीना चाहिए।

2, शहद नींबू अदरक को दिन में दो बार खाना चाहिए।

3 काली मिर्च मिश्री खा सकते है

4 तुलसी के पत्ते अदरक की चाय पी सकते है।

5 अंजीर का काढ़ा बना कर पी सकते है।

6 हल्दी वाला दूध पी सकते है हल्दी का गलारा जरूर करना चाहिए थोड़ा पी भी लेना चाहिए।

7नमक का गलरा जरूर करे।

8 ठंडा पानी नहीं पीना है।

9 ठंडी चीजे नही खानी है।

10 पैदल जरूर चलना है।

11 दूध और शहद का इस्तेमाल कर सकते है।


















Previous
Next Post »