बच्चे को सपने में गोद में लेते देखना / DREAM CHILDREN HINDI

बच्चे को सपने में गोद में लेते देखना / DREAM CHILDREN HINDI 

सपने अनेक आते है लेकिन कुछ सपने यादगार बन जाते है । हमे अपने सपनो का पूर्वानुमान तो होता नहीं है इसलिए जब कोई सपना देखता है तो उसका अर्थ जरूर जानना चाहेगा। एक सपने में किसी अनजान बच्चे को गोद में लेते देखने का सपना क्या संकेत देता है जब की हमारा उस बच्चे से कोई लेनदेन नही होता है हम उस बच्चे को पहचानते तक नही है। यदि किसी सपने में अनजान बच्चे को देखते है और उस बच्चे को गोद में खिला रहे है तो इसके अनेक मतलब हो सकते है यह हमारे देवता का संकेत हो सकता है जो आपको पूरभाष किसी खुश खबरी की करा रहे है। एक सपने में छोटे बच्चे को गोद में लेने का मतलब यह है की आपका कोई नया रिश्ता जुड रहा है वह रिश्ता किसी बच्चे के जन्म को लेकर भी हो सकता है या वह किसी के घर में विवाह का नया  रिश्ता जुड सकता। सपने में छोटे बच्चे को देखने का यही संकेत मिलता है।

सपने में छोटे बच्चे को खुश  देखना

यदि किसी सपने में छोटे बच्चे को गोद में लेकर खुद को देखते है तो यह एक शुभ सपना का संकेत है। एक बच्चा भगवान का स्वरूप होता है उसकी आत्मा सच्ची होती है वह पाप कर्म से कोसो दूर होता है उसकी आत्मा का भगवान से सीधे कन्नेक्ट होती है इसलिए यदि किसी सपने में छोटे बच्चे को प्रसन्न अपनी गोद में देखते है तो यह सपना उस दौरान आ सकता है जब घर की कोई स्त्री प्रिग्नेंट हो। दूसरा इस तरह के सपने तब आते है जब किसी नए रिश्ते जैसे किसी के विवाह ,गोद भराई गोद भराई की बात चल रही हो तब भी इस तरह के सपने आ सकते है। यह एक शुभ सपने का संकेत है जो भविष्य में खुशियां देगा। किसी अन्य तरीके की खुशी के समाचार भी मिल सकते है कोई धन का संकेत हो तो आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि यह एक शुभ स्वप्न है जिसका लाभ से संबंध है।
Previous
Next Post »