RIVER DREAM HINDI / नदी के पानी को सपने में बहते देखना क्या संकेत

RIVER DREAM HINDI / नदी  के पानी को  सपने में  बहते देखना क्या संकेत 




सपने तो सपने है कब क्या सपने में दिख जाता है इसको कोई पहले से पूर्वानुमान नही लगा सकता है। एक सपने में नदी को देखना  और नदी में पानी को बहते देखना क्या कहलाता है यह किस बात का संकेत हो सकता है। सपने में नदी देखना शुभ होता है और यदि नदी में बहते पानी को देखते है तो यह बहुत शुभ होता है पानी जो जीवन है जिसके बिना जीवन की कल्पना करना भी मुस्कील है यदि उस पानी को सपने में बहते देखते है तो यह आपकी जिंदगी के लिए शुभ है । सपने में नदी के बहते पानी को देखने का मतलब यह निकलता है की आपकी जीवन में जो आने वाला समय है वह शुभ है उसमे कुछ अच्छा होने वाला है आपके जीवन के लिए तो यह शुभ है ही साथ ही यह अन्य कार्यों में प्रगति लाने का संकेत भी है। आपके रुके कार्य प्रगति  करेगे। इसलिए सपने में नदी को देखना और बहते पानी को देखना एक बेहद ही शुभ सपना है जो आगे चल कर लाभ दिलाएगा।











Previous
Next Post »