Boyes and girls why not agree for marriage with less height hindi /,लड़के लड़कियां छोटी हाइट वाले से शादी करने को मंजूर क्यों नहीं

Boyes and girls why not agree marriage with less height / लड़के लड़कियां छोटी हाइट वाले  से शादी करने को मंजूर क्यों नही

लड़के हो या लडकिया आजकल सबको अपना जीवन साथी लंबा चाहिए लेकिन जो लडकिया खानदानी है उनको तो आज भी अपने मातापिता की राय मंजूर होती है  लेकिन कही न कही लडको को समझोता करना पड़ता है उनको अपने से कम हाइट की लड़की से शादी करनी पड़ जाति है जो की एक सामाजिक मजबूरी भी है लेकिन लडकिया समझोता करने को तैयार नहीं होती है यह उनके ज्यादा फारवाड पन को भी दिखाता है  जो की ठीक नहीं है। फारवाड़ होना अच्छी बात है लेकिन फारवर्ड होकर दूसरे के समाज का भला करना कहा का तुक है। आज एक लड़का जिनकी हाइट 5fit 5इंच   है वो 5fit 2inch।se शादी को तैयार है लेकिन एक लड़की जिसकी हाइट 5fit 5inch है उसको तो पूरा 5fit 7 से लेकर 8या 10इंच मांगती है यदि लड़के भी ऐसा ही करने लगे तब क्या होगा क्या कभी आपने सोचा यदि नही सोचा तो अब सोच लीजिए। ये एक गलत परम्परा चल गई है इसलिए लोग अपने समाज को छोड़कर दूसरे समाज में जाकर शादी कर रहे है जो को सरासर गलत है यदि यही चलता रहा तो अपने समाज में सिर्फ बोने मिलेंगे। बात सच्ची है लेकिन कड़वी है।
















Previous
Next Post »