Fungal Infection in Mouth know hindi / जीभ में इन्फेक्शन हो जाए तो क्या करे और ये कितना खतरनाक जाने

Fungal Infection in mouth know hindi / जीभ में इन्फेक्शन हो जाए तो क्या करे  और ये कितना खतरनाक जाने

जीभ  की ऊपरी सतह सपाट होती है जब इसमें परिवर्तन आते है तब मूंह का स्वाद भी बहुत बार बदल जाता है जीभ हमको स्वाद के बारे में बतलाती है । किसी चीज का स्वाद कैसा है हमारी जीभ तुरंत उसके बारे में हमको बतला देती है की अमुक चीज मीठी खट्टी कड़वी है बहुत बार आपने देखा होगा की हमारे जीभ में सफेद लाल रंग की परत दिखाई देती है जो की फंगल इन्फेक्शन है। इसके अनेक कारण हो सकते है जैसे पेट में कब्ज या गर्म मशालों या दवाई के कारण भी होता है किसी रोग की वजह से हो सकता है। जीभ में जब दरारें पड़ने लगती है तब जीभ की सतह फटने लगती है जीभ के फटने को फिसर्ड टंग कहा जाता है कई बार जीभ की ऊपरी सतह सफेद पड़ने लगती है जनरल फिजिशियन का कहना है की यदि जीभ में दरार पड़ने लगती है और दर्द नही है लेकिन यदि खाने पीने की चीज खाते वक्त दर्द होता है तो चिकित्सक को दिखा लेना चाहिए। कुछ लोग जीभ को खूब रगड़ते है बहुत बार जीभ रगड़ने से साफ तो हो जाती है लेकिन उसमे दरार  आ जाती है जिससे बहुत बार जीभ लाल भी हो जाती है इसलिए आगे से जब भी जीभ को साफ करे हल्के हाथों का प्रयोग करे। यदि किसी हार्ड चीज से सफाई कर रहे है तो हल्के से ही करे। 

जीभ की सफेद परत को कैसे साफ करे

जीभ में सफेद परत का मतलब यह बतलाया जाता है की उसमे फंगल इन्फेक्शन है जिसको आसानी से हटाया जा सकता है एक गिलास पानी लीजिए उसमे आधा चम्मच नमक डालिए और मुंह के अंदर घुमाइए कुछ देर फिर कुल्ला कर दीजिए। और यदि लगे की यह नही हट रहा है बार बार कोशिश के वाबजूद तो किसी चिकित्सक को दिखा लीजिए। क्योंकि मुंह मतलब जीभ में सफेद चखते अधिक समय तक रहने का कारण कैंसर के शुरुवाती लक्षण भी हो सकते है। इसलिए किसी अच्छे चिकित्सक से जांच जरूरी है घबराना नही चाहिए वल्कि सही समय पर जांच और उपचार करने से समस्या का हल मिल जाता है। जीभ का स्वाद बिगड़ रहा हो या जीभ में स्वाद नही आ रहा हो तब भी चिकित्सक की राय जरूरी होती है यह किसी रोग का लक्षण भी हो सकता है। हमारा उद्देश्य यह है की आप जागरूप अपने स्वास्थ्य के प्रति बने।





Previous
Next Post »