विवाह के लिए रिश्ते करते जाते समय किस जॉब को महत्व दे जाने

विवाह के लिए रिश्ते तलाश करते समय किस जॉब को महत्व दे जाने

आजकल अधिकतर रिश्ते प्राइवेट सेक्टर के मिलते है कुछ प्राइवेट जॉब अच्छी होती है अच्छी का मतलब ये नही है की उनमें अच्छा पैकेज हो वल्कि एक सीमित सैलरी के साथ अच्छी जीवन यापन के लिए समय मिल जाता है और लोगों से घुल मिल भी लेते है आखिर लोग जानते सब है लेकिन पैकेज एक ऐसी जननी है की उसके आगे कुछ नही दिखता है। कुछ लोगो की सोच रहती है की जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी दौलत जोड़ लीजिए । दौलत जोड़ना तो अच्छा है लेकिन अपने तन मन को मारकर दौलत जोडना भी ठीक नही है नोकरी तो वही अच्छी जिसमे रात में पति पत्नी कम से कम एक साथ रह सके । जरा गहराई से सोचिए की अगर किसी के पास बहुत सा धन है उसे भी समय पास के लिए कुछ न कुछ तो करना पड़ता ही है इसलिए पैकेज की दौड़ से बाहर आना होगा और सही रिश्ता तलाश करना होगा जहा जॉब के साथ आराम और साथ  ही थोड़ा ठीक ठाक पैसा भी हो। प्राइवेट सेक्टर में सबसे अच्छी जॉब टीचर की है काफी आराम की जॉब है सैलरी कम हो लेकिन सम्मान काफी है उसके बाद डॉक्टर और इंजीनियर बैंक का नंबर आता है तीनो जॉब इज्जत वाली है सम्मान भी खूब समाज में मिलता है किसी को कहना भी हो तो कह सकते है की इंजीनियर है डॉक्टर है बस इंजीनियर में कुछ जॉब है जिनमे थोड़ा समय मिलता है मतलब उनमें मेकेनिकल इंजीनियर भी अच्छी जॉब होती है अगर इंडोर जॉब की बात करे तो आईटी जॉब में इज्जत सम्मान है लेकिन काम इतना ज्यादा होता है की लोग बहुत बार टेंशन में आ जाते है दिन तो छोड़ो रात भर भी बहुत बार जागना होता है अगर बहु ऐसी मिल जाए तो घर के काम के लिए सास को करने होते है बहुत सास यह कर भी रही है कुछ ने मेट लगा रखी है। नर्स की जॉब में भी यही है पति शाम को घर पर आता है पता चला पत्नी की नाइट ड्यूटी है एक अच्छी सैलरी के चक्कर में जॉब मजबूरी बन जाता है दूसरे इंडोर जॉब में डिजाइन इंजिनियर की जॉब आती है इसमें भी अनेक जॉब है जैसे  इंजिनियर इलेक्ट्रिकल डिजाइन हो या सिविल डिजाइन इंजिनियर या आर्केटेक  और कंपनी एचआर कंपनी मैनेजर जॉब ये जॉब में शुरू में थोड़ा पैकेज कम भी हो लेकिन बाद में अच्छा पैकेज मिल जाता है अनुभव के आधार पर सब है लेकिन जॉब इज्जत वाली और सम्मान वाली होती है बच्चो और परिवार के लिए समय भी मिलता है काम के अधिकतर घंटे दिन में ही होते है रात का कोई चक्कर नही होता है ।अपने परिवार बच्चो के साथ अच्छा समय बिता सकते है। डिजाइन में फैशन डिजाइन  और इंटियर डिजाइन लास्ट में आता है ये जॉब तो ठीक है  पेकेज थोड़ा  शुरू में कम ही होता है लेकिन कुछ साल के अनुभव के बाद वेतन ठीक हो जाता है  लेकिन लोगो की नजर में  विवाह के लिए इस जॉब में आकर्षण कम होता है। लोगो को आज पैकेज के साथ ही बताने के लिए भी  चाहिए की वो क्या काम करते है जिसमे की समाज में आकर्षण ज्यादा हो लोग चीजों को बढ़ा चढ़ा कर लोगो को बताना चाहते है अब आप सोच लीजिए की आपको अपनी रिश्ते के लिए किस तरह की जॉब वाली कन्या या वर  चाहिए। ये आप पर निर्भर है। रिश्ता होने पर  जिस ग्रुप से जुड़े है उनके ग्रुप एडमिन  को बधाई जरूर दीजिए। साथ ही उनकी शर्तो को जरूर माने यदि उन्होंने अपनी शर्तो में कुछ लिखा है कुछ कहा है तो उसको गंभीरता से लेना चाहिए आखिर वे हमारे हित की ही सोच रहे है हम उनको दे ही क्या सकते है एक मामूली सी रकम यदि देनी भी पड़ती है तो यह ग्रुप हमको अनेक सुविधा भी तो  दे रहा है। मुफ्त की योजना की कदर नही होती है लोग उसका गलत फायदा उठाते है और अच्छे रिश्ते आने पर भी और बढ़िया रिश्ते की आस में समय बिताते रहते है जिससे बच्चो की उम्र बड़ती जाति है और एक दिन हालात हाथ से निकल भी सकते है।
Previous
Next Post »