कुण्डली मिलान से विवाह शुभ लेकिन जटिल प्रक्रिया बहुत बार अच्छे रिश्ते खोने को मजबूर जाने क्यों

कुंडली मिलान से विवाह शुभ लेकिन प्रक्रिया जटिल बहुत बार अच्छे रिश्ते खोने को मजबूर क्यों जाने

उत्तराखंड में कुंडली को बहुत महत्व दिया जाता है लोग ओवरएज हो जाते है लेकिन बिना कुंडली विवाह को राजी नहीं होते है उसके अनेक कारण है जिसमे पहला कारण मंगली का होता है जिसको लोग जरूर मानते है और मंगली से नॉन मंगली विवाह से डरते है डरना भी चाहिए लेकिन एक सीमित दायरे में। दूसरा मूल , अश्लेषा, में जन्मे लोग कुछ सास  ससुर के लिए ठीक नही होते तो भला कोन ब्राह्मण विवाह की राय देगा। अपने या अपनो के जीवन को कोई संकट में डालना नही चाहता है। उसके अलावा भी कुंडली में अनेक दोष लोग देखते है। नाडी दोष मुख्य दोष है। नाडी मिलने पर भी बहुत बार कुंडली नही मिलती है अब आप समझ सकते है की कितना जटिल है कुंडली से मिला कर विवाह करना। कुंडली मिलान में 80 प्रतिशत कुंडली छत जाति है अब उसके बाद सुंदरता हाइट मोटापा ,पतलापन दश प्रतिशत छाटन होता है  उसके बाद जॉब किस जगह है फिर पैकेज  मतलब एक लंबी कहानी है । फिर उसके बाद जो रिश्ते मिलते है उनमें विचारो का मिलान। अब इन हालातो में तो लोग लव मैरिज करके घर जो बसा रहे है शायद रिस्की तो है घर का सम्मान घटता तो है लेकिन अनेक परेशानियों से छुटकारा मिलता है जो की बहुत घातक है लेकिन प्रेम मानता नही जो की हमारे समाज के लिए घातक  है वो बस कुछ नही देखता है चाहे साल भर बाद तलाक ही क्यों नही हो जाए। इतनी जटिलताओं के बाद भी यदि रिश्ते मिल रहे है तो एक बड़ी बात लेकिन जरूरी नहीं ये हमेशा बना रहे। इसलिए मौके का फायदा उठाना चाहिए और सही रिश्ता सही समय पर कर लेना चाहिए। उम्र में अगर थोड़ा ऊपर नीचे हो तो भी चिन्ता नहीं करे  बस लड़का अच्छा शिक्षित जरूर होना चाहिए यदि आज पैकेज कम भी है तो कोई बात नही किस्मत दोनो की अच्छी होगी तो जीवन में वो सब मिल ही जाता है जिसको आप पाना चाहते है किस्मत खराब होने पर बाप का जोड़ा हुआ धन हो या खुद का जुड़ा धन वो भी कंगाल बन जाता है। इसलिए योग्यता को देखिए लेकिन बहुत बार अच्छा रिश्ता में उम्र आड़े आती है यदि एक दो महीना ऊपर  नीचे भी हो मतलब छह महीना तक लड़की बड़ी भी है तो कोई बड़ी बात नही वैसे कोशिश करे की लड़की उम्र में छोटी ही हो तो ज्यादा अच्छा रहता है लेकिन जब लड़की की  या लड़के की उम्र जरूरत से ज्यादा हो तब उम्र का  में समझौता करना ठीक रहता इस लिए कहते है की समय से शादी करो। हमारे ब्लॉक पसंद आने पर हमको फॉलो जरूर करे।





Previous
Next Post »