who Support to Israil fight against Hamash hindi / इजरायल हमास युद्ध में इजराइल का सपोर्ट कोन कर रहा है

Who Support to Israil fight against Hamash hindi / इजराइल हमास युद्ध में इजराइल का सपोर्ट कोन कर रहा है

इजराइल हमास युद्ध में इजराइल को अनेक यूरोपियन देश जिनमे ब्रिटेन, फ्रांस , जर्मनी तो इजराइल का साथ दे ही रहे है उसके अलावा अमेरिका सीधे रूप में इजराइल का साथ दे रहा है। अमेरिका का इजराइल को साथ देने के अनेक मकसद हो सकते है एक मकसद तो वह आतंकवाद पीड़ित है जैसे की अन्य देश है दूसरे कारण यह है की अमेरिका इजराइल को इसलिए मजबूत रखना चाहता है की जिससे भविष्य में मिडिल ईस्ट में इजराइल उसकी मदद कर सके। इजराइल खुद एक शक्तिशाली देश है उसको को सपोर्ट की जरूरत है । भारत के प्रधानमंत्री ने भी इजराइल का सपोर्ट किया है और साथ खड़े रहने का वादा किया है। भारत की फिलिस्तीन से कोई अदावत नही है  भारत फिलिस्तीन को सपोर्ट भी पिछले दिनों करता रहा है  नरेद्र मोदी ऐसे अकेले नेता है जो जॉर्डन से सीधे फिलिस्तीन  गए थे। भारत उस वक्त क्लियर डिसीजन लेता है जब उसको लगता है की कुछ ठीक नही हो रहा है।  भारत आतंकवाद पीड़ित रहा है इसलिए भारत किसी भी ऐसे गुट को सपोर्ट नहीं करता है जिसको यूएनओ से मान्यता नही हो। भारत की बात दुनिया मानती है बस भारत को इस युद्ध को रोकने की कोशिश करके शांति का मार्ग तलाश करना चाहिए। अगर युद्ध आगे बढ़ता है दूसरे देश या गुट हमास का साथ देते है तब उन हालात में एक बड़ा नरसंहार हो सकता है। इस समय जरूरत है कोई भी विश्व नेता आगे आए और इस मसले को सुलझाने का प्रयास करे जिससे की फिलिस्तीन को उसका हक शांति से मिले और इजराइल और फिलिस्तीन में डर का जो माहौल आम जनता में चल रहा है उसको कम किया जा सके।



Previous
Next Post »