सपने में शेर देखना क्या संकेत देता है / Sapne me sher dekhna kya sanket deta he hindi
सपने में शेर देखना क्या संकेत / Sapne me sher dekhna kya sanket hindi
सपने में शेर देखना क्या संकेत देता है क्या आप उस सपने के बारे में जानना चाहिगे तो आप सही जगह पर आए है। जब शेर की बात आती है तो सबसे पहले हम शेर का परिचय जान लीजिये। शेर एक खूंखार जानवर है यह मांश खाता है उसके लिये यह किसी भी जानवर को मार कर खा सकता है उसमे इंसान भी आते है । इसलिये लोग जंगल मे जाना पर भयभीत रहते है। हालांकि जंगल मे दूसरे जानवर भी है जो मनुष्य को नुकसान पहुचा सकते है। शेर जंगल का राजा है वह सभी जानवरो से बुद्धिमान चालाक भी है। सपने की जब बात आती है ओर उस सपने में शेर देखता है तो आप अनायास ही रात को चिल्ला भी सकते है। लेकिन सपने में शेर को देखना के फल अलग अलग होते है। जैसे कि शेर को माता की सवारी हिन्दू धर्म मे कहा गया है इसलिये शेर को सपने में देखना सकारात्मक परिणाम देता है। उन सभी फलों के बारे में जाने।
सपने में शेर देखना दे आश्चर्यजनक संकेत / Sapne me sher dekhna de aascharya nam sanket hindi
यदि किसी सपने में शेर दिखाई देता है तो आपको आश्चर्यजनक संकेत मिलते है। क्योकि शेर को माता की सवारी का गौरव प्राप्त है यह माता की सवारी है इसलिये जहा शेर है वहा माता का आभाष होता है। एक सपने में शेर को देखने का फल यह मिलता है कि आप किसी कानूनी समस्या में फंस रहे है कोई आपको अपने बुने जल में फंसा रहा है परंतु आप सबकुछ जानकर भी अनजान बने है। आपके पास यही उपाय है आपको अपने को सुरक्षित रखना है। लोग आपको हतोत्साहित कर सकते है लेकिन चिंता न करे माता का आशीर्वाद आपके साथ है आपको अपने को आगे बढ़ाना हो होगा। किसी बड़े ब्यक्ति की कृपा आप पर बनी है जिस वजह से आपको कोई नुकसान नही होगा। माता ने अपना वाहन शेर आपके पास मदद को भेज दिया है। लाभ मिलेगा सुरक्षित ओर सतर्क रहें। माता पर विशवाश रखे। सब ठीक होगा।