उत्तरकाशी टनल से निकले 41 मजदूर प्रधानमंत्री शुरू से अंत तक मुख्य भूमिका में जुड़े कैसे

उत्तरकाशी टनल से निकले ,41 मजदूर  प्रधानमंत्री शुरू से अंत तक जुडे मुख्य भूमिका  में कैसे 

उत्तराखंड टनल हादसा में फंसे सभी 41 मजदूर सकुशल 28 नवंबर को बाहर निकल गए। इस टनल हादसे से मजदूरों को बाहर निकालने में सभी सरकारी अधर्सरकारी एजेंसी केंद्र सरकार राज्य सरकार सभी का सहयोग मिला है। लेकिन जब असली भूमिका की।बात आती है तब इसमें भारत के।प्रधान मंत्री की भूमिका सराहनीय रही। प्रधानमंत्री मोदी जी वाकई देश के सच्चे प्रधान सेवक है। मोदी जी ने अपनी पूरी टीम अपने मंत्री प्रदेश के मुख्यमंत्री सभी को जिम्मेदारी जो दी । उन सभी ने अपनी भूमिका खूब निभाई। आज भारत में एक चीज सामने आ रही है वो है सभी विभागों में यूनिटी। कोई भी विभाग किसी दूसरे के कार्य में अड़चन नहीं डालता है। यह सब मोदी जी के शासन में संभव हो पाया है । प्रधानमंत्री के साथ ही उत्तराखंड सरकार के मुखिया ने  सभी एजेंसज की सराहना की। सबका योगदान अमूल्य था। मोदी जी तो अपना दिल खोल कर सभी एजेंसियों को आमंत्रित किया और जिसका फल भी मिला। सभी मजदूर सकुशल बाहर आ गए। इसमें रेट  माइनर का योगदान भी सराहनीय था। जिनमे अंतरिम क्षण में इसको सफल बनाया । प्रदेश की सरकार ने मजदूरों को एक लाख की  राशि देकर सभी मजदूरों को विदा किया। यह बहुत सराहनीय कार्य था। जिसकी जितनी तारीफ की जाए वो कम थी।
Previous
Next Post »