Bad Luck how to damaged your future know hindi / खराब किस्मत कैसे रोदती जाने और समझे

Bad Luck how to damaged your future know hindi / खराब किस्मत कैसे रोदती  जाने और समझे

एक सज्जन अपने  रोब में थे । रोब में रहने का कारण उनका पद और उनकी हैसियत थी । जब इन जनाब का विवाह हुआ तो वो भी बड़े हैसियत वालो से हुआ। पत्नी भी अच्छी पढ़ीलिखी सुंदर कहने का मतलब सब मन मुताबिक मिला। अब इन महाशय की संतान ऊपर वाले की कृपा से हो गई। इनकी पत्नी ने चार सालों में दो बच्चो को जन्म दिया। पति पत्नी बेहद ही खुश थे। रुपया धन दौलत किसी चीज की कमी नही थी। अब संतान बड़ी होने लगी । जब संतान बड़ी होने लगी तो उन्होंने उनका एडमिशन अच्छे स्कूल में करवाया। एडमिशन तो स्कूल में हो गया लेकिन सिफारिस के दम पर हुआ। जिसका कारण बच्चे में योग्यता की कमी थी। वे एडमिशन के समय का इंटरव्यू पास नही कर पाए थे। जिस वजह से सिफारिस से काम हुआ।









अब महाशय के बच्चो का एडमिशन हो चुका था लेकिन क्या जब परीक्षा  हुई तो बच्चे हर टेस्ट में फेल साबित हुए। बच्चो का रिज़ल्ट देखकर सिर माथा दोनो पति पत्नी पकड़ लेते थे। दूसरी तरह उनके खुद के अपने ड्राइवर के  बच्चे  क्लास में टॉप कर रहे थे। जिस ड्राइवर को वो भरपूर सम्मान अपने पद की वजह से नही  पा रहे  थे , जिसका कारण उनका कड़क बॉस होना था ।  लेकिन  अपने ड्राइवर के बच्चे की उन्नति देख अब उनका माथा ठनका ,  कि  अरे में ये क्या कर और सोच रहा हु। जिसके लिए जिनके लिए ये सब कर रहा हु वे तो किसी काबिल ही नही है मेरा रोब  सब बेकार है । महाशय बहुत चालाक थे । वे जानते थे की अपने ड्राइवर की  बेटी बहुत  होशियार है क्यों नही इसको भविष्य में अपनी बहु बना लिया जाय। ये सोचते हुए  वे एक दिन अपनी बात अपने ड्राइवर को बतला दिया। उनके ड्राइवर इस बात पर खुश थे और उनके ड्राइवर ने ये बात जब अपनी बेटी को बतलाई तो वह बोली अरे पापा वो तो ठीक है लेकिन उनका बेटा तो पढ़ाई में बहुत कमजोर है उसका मेरा कोई मुकाबला नहीं है । मुझे आगे जाकर बड़ी परीक्षाओं की तैयारी करनी है और वो तो ग्रेजुएट भी बड़ी मुस्कील से कर पाएगा। मैं उससे शादी के बारे में सोच नही सकती हूं। ड्राइवर ने जब यह बात अपने बॉस को बतलाई तो उनका माथा ठनका और वे अपने रुआब पर अंदर ही अंदर शर्मिंदा हुए।
इसलिए अपने पद अपनी पोजीशन पर कभी गुमान मत कीजिए। 





















Previous
Next Post »