थायरायड में जब कोई दवा काम नही करे तो क्या करे

थायरायड में जब कोई दवा काम नही करे तो क्या करे

थायरायड रोगी के  शरीर में  अनेक किस्म की विटामिन मिनरल्स की कमी हो जाती है जिस वजह से थायराइड की दवा भी प्रॉपर शरीर में काम नही कर पाती है। थायरायड की दवा शरीर में ठीक से काम करे उसके लिए शरीर में हार्मोंस का बैलेंस होना जरूरी है हार्मोंस बैलेंस के लिए शरीर में सही डाइट का लेना जरूरी है एक सही डाइट थायराइड को नियंत्रण में रखती है। थायरायड रोगी को कब्ज की शिकायत बने रहती है जब कब्ज सब कुछ करने के बाद भी टूट नही रही हो तब समस्या विकट हो जाती है जैसे की आपने  ईसबगोल की भूसी रात में खाई और उसके बाद त्रिफला भी लिया लेकिन सुबह जब पाखाना को गए तो पेट साफ नही हुआ। जोर बिलकुल नहीं बना तब उस स्थिति में क्या करे। यह स्थिति कब बनती है असली चीज इसको समझने की होती है। थायरायड में लोग कोलोस्ट्रिल की वजह से दूध कम पीते है दही कम खाते है जिस वजह से शरीर में जरूरी विटामिंस की कमी हो जाती है कुछ लोग गर्मियों में ड्राई फ्रूट भी कम खाते है जिस वजह से शरीर में जरूरी विटामिंस की कमी हो जाती है जैसा की दूध दही सूखे मेवे में जरूरत के बहुत से विटामिंस होते है लेकिन जब इन विटामिन की कमी थायराइड के मरीज को हो जाती है तब उसके शरीर में अजीब सी कमी महसूस होती है जिसको बयान नही किया जा सकता है। यह तब होती है जब हमने दूध दही खाना छोड़ा होता है तब उस स्थिति में हमको तुरंत एक गिलास दूध में दो बादाम कूट कर थोड़ी शक्कर या चीनी मिलाकर पीने से तुरंत राहत मिलती है और शरीर चुस्त दुरस्त  रहता है और जो कब्ज बनी थी वो भी तुरंत टूट जाएगी। इसलिए थायराइड के मरीज को दूध बीच बीच में लगातार पीते रहना चाहिए तीन दिन से ज्यादा दूध नही छोड़ना चाहिए ।यह आपके लिए घातक हो सकता है।
Previous
Next Post »