America how play a good stroke in israil Hamash war know Hindi / इजराइल और हमास युद्ध में अमेरिका ने खेला अच्छा स्ट्रोक

America how play a good stroke in israil Hamash war know Hindi  / इजराइल हमास युद्ध में अमेरिका ने खेला अच्छा स्ट्रोक 

अमेरिका ने इजराइल हमास युद्ध में आखिर स्ट्रोक खेल ही दिया । यह जो युद्ध इजराइल अमेरिका के बीच चल रहा है जिसमे पूरी दुनिया की दिलचसमी है और जिसको मुस्लिम देश इजराइल को अपराधी बनाने पर तुले  है और इजराइल से गाजा पर बमबारी रोकने को कह रहे है और इजराइल ने कुछ हद तक बमबारी को पिन प्वाइंट पर रखा है और गाजा के अंदर भी तीन दिन से दाखिल यदि नही हुआ है तो वह कही न कही अमेरिका के दबाब में है। अमेरिका ने इस लड़ाई में इजराइल का साथ तो खुल कर दिया है और जिसका कारण उसके नागरिकों का इजराइल में मारा जाना भी रहा होगा और दूसरा अमेरिका इजराइल को समय समय पर मदद अपने हितों के चलते भी देता है। अमेरिका एक हित से अपने अनेक हित साधता है । अमेरिका को यहां ईरान को भी काबू में रखना है और साथ ही मिस और दूसरे अरब मुल्कों को भी काबू में रखना है जिनमे जॉर्डन और साउदी अरब और कतर है इसलिए अमेरिका के विदेश मंत्री ने इजराइल के साथ ही इन मित्र देशों का दौरा किया और उनको समझाया। अमेरिका हिजबुल्ला को भी काबू में रखने और साथ ही ईरान को काबू में रखने के लिए उसने अपने पोत भूमध्य सागर में भेजे जिससे इजराइल पर अनावश्यक दवाब कम हो और वह हमास से अपने बंधको को छूड़वा सके। 





अमेरिका ने जो अपना स्ट्रोक चला है वह यह है की इजराइल हमास से युद्ध तो करे  और बंधको को सकुशल छुड़वा ले लेकिन  गाजा पर कब्जा नही करे। यदि इजराइल गाजा पर कब्जा करता है तो उसके पड़ोसी मुस्लिम देश नाराज हो जायेगे। जो अमेरिका के मित्र देश भी कुछ उनमें है इसलिए अमेरिका ने उन सबको खुश करने के लिए अपना दाव चला और इजराइल को दबाव में लेने के लिए अमेरिका के राष्ट पति खुद इजराइल का दौरा कर रहे है और उनको समझा रहे है की गाजा पर तुम्हारा कब्जा करना एक भूल होगी। यदि इजराइल अमेरिका की बात मानता है तो अन्य मुस्लिम राष्ट्र भी उससे खुश रहेंगे। मुस्लिम राष्ट जितने भी है उनके ऊपर भी अपनी जनता का दवाब रहता है इसलिए वो यही चाहेगे की फिलिस्तीन लोगो को उसका हक मिले। लेकिन फिलिस्तीन के लोगो को भी समझना होगा की इस तरह युद्ध से हक नही लिया जा सकता क्योंकि आखिर में टेबिल पर ही आकर फैसले होते है। यह एक इजराइल पर अनावश्यक युद्ध थोपा है वो इजराइल के साथ ही फिलिस्तीन के लोगो के लिए भी ठीक नही इस युद्ध का जितनी जल्दी अंत हो वह इजराइल और फिलिस्तीन दोनो के लिए ठीक रहेगा। युद्ध में किसी की जीत नही होती सिर्फ नुकसान होता है इस बात को समझना होगा।











Previous
Next Post »