हँसने के वे सपने जो धन में वृद्धि करे / Dreams of laughing increase money hindi

हँसने के वे सपने जो धन में वृद्धि करे / Dreams  of laughing increase money hindi

हँसना एक अच्छा टॉनिक है । लेकिन क्या हर बार हंसना अच्छा होता है। हँसने का मत्तलब अनेक बातों में अलग अलग  अर्थ निकलता है। जैसे कि हम  किसी बात को लेकर खुशी  जाहिर करते है  वह बात कोंन सी होती है वह बात वह होती है जो हमे लाभ पहुचाती है या दूसरों को उत्साह बढ़ाने के लिये  या दूसरों की नाकामी पर भी हम  बहुत बार हंसते है दूसरे भी हम पर हंसते होंगे।  लेकिन जब यही हँसना हम सपने में देखते है तो उसके मत्तलब क्या निकलते है उसको नीचे समझे।

हँसने के वे सपने जो धन में बृद्धि करे

सपने में हँसना बहुत बार आपको आ सकता है तो क्या यह सपना लाभ दिलाता है। एक सपने में खुद को हंसते देखना अच्छा सगुन नही है यह एक बुरा सपना है इस सपने का मत्तलब यह है कि आपको कष्ट होगा। कोई बुरी खबर मिल सकती है । लेकिन यदि किसी सपने में आप दूसरों को  हंसते देखते है तो यह सपना बहुत शुभ है यह सपना धन लाभ दिलाने का संकेत है। आपका कोई फंसा रुपया वापिस आ सकता है। आपको धन में किसी माध्यम से वृद्धि होगी। यह एक बहुत ही शुभ स्वप्न्न है । इस तरह के सपने तब आते है जब आपका रुपया किसी से मिलने वाला होता है खासकर उससे जिससे मिलने में बहुत समय लग रहा है।






Previous
Next Post »