बायोडाटा कुंडली कन्या सब कुछ मन पसंद फिर भी रिश्ता में देरी क्यो जाने

बायोडाटा कुंडली कन्या सब कुछ मन पसंद फिर भी रिश्ते में देरी क्यों जाने

यह पढ़ने में सुनने में आश्चर्य तो लग रहा होगा की जब विवाह के लिए सब कुछ मन पसंद फिर भी विवाह तय करने में लोग हिचक रहे है जो की बिल्कुल सच है अब जब हमने इस बारे में अनेक लोगो से चर्चा की तो जो बात सामने आई वो ये थी।
उसके एक नही अनेक कारण कारण सामने आए । एक सज्जन बोले की रिश्ता तो दोनो पक्ष को पसंद है सब कुछ ठीक ठाक है बस पहले थोड़ा घर बनवा लेते है उसके बाद बात आगे बढ़ाएंगे। मैने कहा क्या आपने उनसे हा कर दी है तो वह बोले अभी नहीं जल्दी क्या है जब शादी करनी होगी तब दो तीन महीना पहले ही बात करेगे। अभी तो शादी में देरी है। उधर कन्या पक्ष के लोग किसी एक पर भरोसा तो कर नही सकते इसलिए वो भी ग्रुप में रिश्ते डाल रहे होते है। इसी विषय पर जब दूसरे सज्जन से बात हुई तो उन्होंने कहा की रिश्ता तो मिल गया है लेकिन बेटे को अभी और आगे बढ़ना है इसलिए हा नही कर रहे है। उनका कहना था की लड़का योग्य हो अच्छा पढ़ा लिखा हो तो अच्छी कन्या आसानी से मिल ही जाती है बस रिश्ते के बारे में अगले साल सोचेंगे।एक तीसरे सज्जन से जब मुलाकात हुई तो उनका कहना था की रिश्ता मिल गया है सब कुछ पसंद है लेकिन बेटा अभी हा  कहने को मना कर रहा है मैने कहा क्यों वे बोले बेटे ने अभी  अभी आईआईएम से एमबीए किया है और मनमुताबिक जॉब नही मिल रही है कंपनिया इंतजार करने को कह रही है  इसलिए अपना बिजनेश चालू किया है इसलिए रिश्ता पसंद आने पर भी हम हा नही कर पा रहे है । एक कन्या कें पिता से जब बात हुई तो उनका कहना था की रिश्ते तो बहुत मिल रहे है लेकिन बेटी के मुताबिक पेकेज नही मिल रहा है जो मिल रहा है वह दूर में मिल रहा है  इसलिए रिश्ता में हा नही हो पा रही है। एक अन्य कन्या के पिताजी से जब बात हुई तो उनका कहना था की हमारी बेटी की कुंडली बहुत जगह मिल गई है लड़का भी मन मुताबिक मिल गया है लेकिन लड़के वाले हा नही कर रहे है शायद हाइट भी एक कारण हो सकता है। एक अन्य कन्या के पिता का कहना था की हमे रिश्ता तो कब का मिल चुका है लेकिन बेटी शादी को हा नही कर रही है। एक अन्य कन्या के पिताजी ने बताया की हम बेटी की शादी को तीन साल से लड़का तलाश रहे है लड़के वाले कुंडली बायोडाटा फोटो मांग रहे है फिर जवाब नही दे रहे है जबकि हमारे मुताबिक रिश्ता हो सकता है शायद उनको जॉब वाली अच्छी कन्या चाह रहे हो। हमारी बेटी अभी जॉब नही कर रही है। इसलिए शायद लोग हा नही कर रहे है । मैने उन्हे दिलासा देते हुए कहा की जो जॉब कर रही है उनकी भी तो नहीं हो पा रही है वे बोले शायद वो पहले से शादी के लिए सीरियस नही होगे लेकिन हम तो अपनी बेटी की शादी समय से करना चाह रहे है हमारी खास डिमांड नही है बस लड़का पढ़ा लिखा होना चाहिए और अपना घर और जॉब होनी चाहिए। हम तो हा रिश्ते को कर देगे। 






Previous
Next Post »