रूस के राष्टपति मोदी ने मोदी की तारीफ में पुल बांधे क्यों समझे

रूस के राष्ट पति ने मोदी की तारीफ में पुल बांधे क्यों समझे

रूस के राष्ट्रपति मोदी जी की तारीफ अनेक बार कर चुके है हमने अनेक बार टीवी और अखबारों में ये खबर सुनी होगी और देखी होगी। मोदी जी की तारीफ सिर्फ रूस के राष्ट्र पति ही नही करते है वल्कि दूसरे देश के राष्ट पति भी उनकी तारीफ कर चुके है जिनमे अमेरिका के राष्ट पति को उनके ऑटोग्राफ चाहिए होते है तो आस्ट्रेलिया के राष्ट पति को उनके बॉस कह कर बुलाते है । इटली की राष्ट पति उनको बहुत सम्मान देती है।  अनेक देशों के राष्ट पति प्रधान मंत्री उनको सम्मान देते है। आफ्रीकन यूनियन उनको सम्मान देती है । दुनिया में बहुत सारे देश है जो मोदी जी को सम्मान देते है। उनकी गिनती कहा तक करे। मोदी जी को आखिर दुनिया इतना सम्मान क्यों देती है या ये कहे की मोदी जी दुनिया में इतने पॉपुलर कैसे हो गए तो उत्तर मिलेगा की दुनिया में कोई भी पॉपुलर तभी होता है जब वह अपने देश के लिए अपने देशवासियों के लिए दिल लगा कर काम करता है और मोदी जी वही कर रहे है। आज मोदी जी जिस भी चुनाव में जाते है उस चुनाव में उनकी गारंटी मानी जाती है। मोदी जी हिंदी भाषी राज्यों में तो फेमस है ही । वह गैर हिंदी राज्य में असम ,अरुणाचल या कर्नाटक या पंडचेरी हो या गोवा मोदी जी सभी जगह फेमस है। भविष्य में वो दिन दूर नही जब सारे भारत में बीजेपी की सरकार होगी।

मोदी जी की तारीफ रूस के राष्ट्रपति जो करते है उसका कारण मोदी जी का निडर होना है। मोदी जी जो फैसले देश के हित में लेते है और उनकी  विदेशनीति  स्वतंत्र है वो किसी देश के दवाब में फैसले नही लेते है । मोदी जी वही फैसले लेते है जो भारत के हित में होते है। मोदी जी किसी के सामने अपने को या भारत को कम नहीं आंकते है। जिसका परिणाम यह होता है  की दुनिया के बड़े नेता उनको अब समझने लगे है। दुनिया उनका लोहा कोरोना महामारी के समय भी देख चुकी है। पाकिस्तान जैसा देश आज भारत के सामने चू नही करता है। मोदी की ईमानदारी ही भारत की तागत बन कर उभरी है।
Previous
Next Post »