क्या कुंवारी लडकिया करवा चौथ का व्रत रख सकती है शान से / Kya Kuwari Ladkiya karawa chouth ka vrat rakh sakati hai shan se hindi

क्या कुंवारी लडकिया करवा चौथ का व्रत रख सकती है शान से  /, Kya Kuwari Ladkiya karawa chouth ka vrat rakh sakati hai shan se  hindi

कुंवारी लडकिया करवा चौथ का व्रत रख सकती है बस उनके लिए कुछ अलग नियम है वे कोन से नियम है उनको हम आगे जानेंगे। करवा चौथ का  व्रत हर साल कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को पड़ता है इस दिन कुंवारी कन्याएं जिनका विवाह तय हो चुका है या जो अपने बॉय फ्रेंड के लिए व्रत रखना चाहती है वे व्रत रख सकती है बस उनके लिए कुछ अलग नियम होते है उनका उनको पालन करना होता है उसके बाद वो व्रत रख कर खोल सकती है। कुंवारी कन्याएं आजकल शादी से पहले ही बॉयफ्रेंड बना लेती है तो वे चाहे तो करवा चौथ का व्रत रख सकती है। सुहागिन महिलाएं कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को भारत के हिमाचल, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड मध्यप्रदेश  हरियाणा में महिलाएं इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मानती है। इस दिन का उन्हे इंतजार रहता है।।अपने पति की लंबी उम्र के लिए साथ ही उन्हें प्रसन्न करने के लिए यह व्रत महिलाए करती है। वे इस दिन करवा चौथ  का व्रत निर्जल रखती है ओर सजती संवरती है। करवा चौथ माता की कथा सुनती है । जब रात में चांद निकलता है तब वे चांद देख कर आटे की छलनी से पति का मुंह देखती है प्रति जल ओर कुछ मीठा खिला कर उनका व्रत तोड़ता है। यही है यही सब कुछ व्रत में होता है। सुहागिन स्त्रियां इस।दिन बयाना निकलती है ओर घर या बाहर की जो सुहागिन स्त्री होती है उसको उपहार में सुहागिन का सामान देती है।

कुंवारी कन्याओं के करवा चौथ के व्रत के नियम

1,कुंवारी कन्याओं के लिए सरगी नही है।

2,कुंवारी कन्याएं  निराहार व्रत रखे। वे पानी चाय पी सकती है।

3 कुंवारी कन्याएं तारे देख कर व्रत तोड़ सकती है। उनके लिए चांद देखना जरूरी नहीं है। उनके लिए  व्रत खोलने के लिए बॉयफ्रेंड का होना जरूरी नहीं है।

4 कुंवारी कन्याएं  चौथ माता की कथा सुन सकती है। उनको शिव गोरी की पूजा उस दिन करनी चाहिए।

5  कुंवारी लडकिया बयाना नही निकालती है।


Previous
Next Post »