पैकेज के सामने कुंडली फेल , खराब किस्मत के सामने शादी फेल / package ke samne kundali fail, kharab kismat ke samane shadi fail hindi

पैकेज के सामने कुंडली फेल, खराब किस्मत के सामने शादी फेल / package ke samne kundali fail, kharab kismat ke samne shadi fail hindi

शादी विवाह में कुंडली मिलान का चलन सदियों से चला आ रहा है लेकिन आजकल कुछ लोग कुंडली मिलान को एक मामूली खाना पूर्ति समझ लेते है उनके सामने जब अच्छा पैकेज वाला या वाली आती है तो पैकेज को सफल बनाने के लिए सब कुछ बर्दास्त कर लेते है और विवाह को तत्पर रहते है। कुंडली मिलान ऐसे लोग कंप्यूटर से कर लेते है या किसी ब्राह्मण से मिलवा लेते है बस खाना पूर्ति होती है एक समय था जब लोग खानदान पूछते थे । उनके रिश्ते खाली पूछते ही नही थे , वल्कि उसकी हकीकत भी जानना चाहते थे। लेकिन आज ये सब कम हो गया है। आज लोगो में जगरूपता आई है लेकिन लोग  आज इतने स्वार्थी हो गए है की अपने से अपने को धोखा दे रहे है 28,तक शादी करते नही है उसके बाद उम्र इतनी आगे बढ़ जाती है की वो 38 पर आकर रुकती है। फिर कहा सही रिश्ता मिलेगा। 34 साल के बाद अच्छे रिश्ते मिलना लडको के लिए मुस्कील होता है लडकियो के मामले में यह 32 साल है समय से विवाह कीजिए  और खुद खुश रहिए और अपने लोगो के चेहरों को भी खुशी दीजिए। पैकेज के चक्कर में अपनी खुशहाल जिंदगी को दाव पर मत लगाइए , कही बाद में पैकेज के चक्कर  में शादी फेल , बेमेल विवाह के बाद  तलाक असंतुष्ठि जैसी चीजे न हो। इसलिए समय से सही रिश्ता तलाश कीजिए।।
Previous
Next Post »