सपने में बड़ा भाई का पैर छूना कितना शुभ / Sapne me bade bhai ka pair chhuna kitna shubh hindi

सपने में बड़ा भाई का पैर छूना कितना शुभ 

सपने में बड़े भाई के पैर छूना कितना शुभ , दोस्तो नमस्कार, सपने हम सभी देखते है दिन हो या रात सपने कभी भी आ सकते है। सपनो पर कोई ब्रेक तो है नही की कब कोन सा सपना आना है ये समझ लीजिए की जब हम शांत स्वभाव में जीते है या हमारी बाहरी एक्टिविटी कम होती है तो सपने भी कम आते है लेकिन जब हम बाहरी गतिविधियों में ज्यादा घुलेमिले होते है तब सपने भी ज्यादा आते है। एक सपने में बड़े भाई के पैर छूते देखना का सपना कितना शुभ उसी के बारे में आज इस ब्लॉक में बतला रहे है। बड़ा भाई का दर्जा पिता समान होता है कुछ छोटे भाइयों  बहनों को तो बड़ा भाई ही पालता है या उनकी देखभाल करते आपने देखा होगा। इसलिए सपने में बड़े भाई को देखना शुभ होता है। सपने में बड़े भाई के पैर छूना मतलब उनका आशीर्वाद आपके साथ है वो चाहे आपसे बात कर रहे है या नही उससे फर्क नही पड़ता है। यह एक शुभ स्वप्न है।

सपने में छोटे भाई के पैर छूना

यदि किसी सपने में छोटे भाई के पैर छू रहे है तो यह सपना नकारात्मक सपना है । छोटा भाई का पैर यदि सपने में बड़ा भाई छू रहा है तो इस सपने का मतलब यह है की बड़ा भाई का मान सम्मान दाव पर लगा है। यह सपना नकारात्मक सपना है जो आपकी सोच को प्रकट कर रहा है। अच्छा सोचे सही विचार प्रकट करे। अपने छोटे भाइयों को सम्मान अपनी ओलाद से ज्यादा देना चाहिए क्योंकि छोटा भाई पहले आया ओर  ओलाद  बाद में। बड़े भाई को पाप भी लगने में देरी नही होगी क्योंकि वो बाप का दर्जा उसको हासिल है इसलिये उनको छोटे भाईयो के खिलाफ कुछ गलत अपने बच्चो को।भड़काना भी गलत है क्योंकि भाई का रिसता ओलाद से बड़ा है।  यदि छोटा भाई बड़े भाई से वर्तमान या पूर्व में गलत ब्यवहार करता है या करता था तो वह उसकी आदत हो सकती है उसका इलाज बड़ा भाई कर भी सकता है ऑर नही भी यह सब तो उसको सोचना होगा की किस तरह छोटे भाई को समझाया जाए। बड़े भाई को अपने सम्मान की चिंता नही करनी चाहिए उसे अपने छोटे भाईयो को दबाना भी नही चाहिए। यह उनके खुद के हक में ठीक नही होगा। दुनिया में आए हो जीना सीखो नही तो पहाड़ में रहते हो तो देवता बचाओ ओर भावर या मैदान में रहने वाले लोग खुद परेशान अपने को समझो।
Previous
Next Post »