सपने में बच्चे को स्तनपान कराते देखना / Seening dream chest feeding to child hindi

सपने में बच्चे को स्तनपान कराते देखना / seening dream chest feeding to child hindi

सपने में बच्चे को स्तनपान कराते देखना का क्या मतलब है। स्तनपान कराना  बच्चो को बहुत जरूरी होता है यदि कोई महिला स्तनपान कराते अपने बच्चे को या किसी और के बच्चे को देखती है तो आप सोच में तब पड़ जाते है की कही बच्चे को मेरा दूध कम या ज्यादा तो नहीं हो रहा है या बच्चेंको लेकर दुविधा में पड़ते है । किसी बच्चे को दूध पिलाना मां का जन्मजात  सिद्ध अधिकार होता है और यह वह बच्चे के जन्म से कुछ क्षण बाद ही शुरू करती है जिसके बल पर एक बच्चा अपनी मां के स्तनपान के दूध के  बल पर  जीता है । स्तनपान ही किसी बच्चे को बड़ा करता है कोई भी बच्चा को पोष्टिक चीजे उसी दूध से मिलती है जिसमे विटामिन, मिनरल्स, प्रोटीन का खजाना उस बच्चे को मिलता है। सपने में बच्चे को दूध पिलाना किसी भी माता का जन्म सिद्ध अधिकार है उस बच्चे के अधिकार को कोई उससे छीन नही सकता है। एक सपने में जब कोई स्त्री अपने बच्चे को दूध पिलाते देखती है तो यह उसके बच्चे के प्रति उसका मोह या प्यार भी हो सकता है  जो उसको सपनो के रूप में सामने आ रहा है।  दूसरा किसी स्त्री का सपने में अपने बच्चे को।दूध पिलाना का मतलब परिवार में समझ बढ़ती है जिससे परिवार में पुराने विवादो का समाधान होता है। तीसरा सपने में किसी महिला द्वारा अपने बच्चे को दूध पिलाना शुभ सपना है।
Previous
Next Post »