पत्नी को भूलकर भी चार बाते नही बतानी चाहिए / patni ko bhulkar bhi char bate nahi batani chahiye hindi

पत्नी को भूलकर भी चार बाते नही बतानी चाहिए / patni ko bhulkar bhi char bate nahi batani chahiye  hindi

पत्नी को भूलकर चार बाते नही बतानी चाहिए  वे कोन सी बाते है जिनको जानकर आप सकून की जिंदगी जी सकते है। उन बातो में सबसे पहले पत्नी को भूलकर भी ये नही बताना चाहिए कि अपनी सैलरी भूलकर भी नहीं बतानी चाहिए। आजकल शादी करने से पहले लोग पैकेज को पूछते है तो आप कहेंगे तो फिर उस हिसाब से यह भी नही बताना चाहिए। आप इसमें इतना कर सकते है की कुछ हटकर सैलरी बता सकते है जैसे की कुछ ज्यादा लडकी को सैलरी से या कुछ कम लडकी की सैलरी से। यदि लडकी से कम बताते है तो कोई दिक्कत नही लेकिन ज्यादा बताने से अपने घर का स्टेटस भी देख लीजिए और अपना आगे का भविष्य भी देख लीजिए । यदि आपका फ्यूचर ब्राइट है आगे सैलरी बढ़ने के चांस है तो आप सैलरी ज्यादा बताने पर भी फ्यूचर में कमी नही आयेगी। आप आराम से जिंदगी  चलेगी। बस आपकी एजुकेशन अच्छी होनी चाहिए। जो आगे चलकर आपको अच्छा वेतन देगी। इस तरह बोला झूठ एक दिन माफ हो सकता है। दूसरा पत्नी को  अपनी गलती के बारे में कभी नही बताना चाहिए। यदि आपने अपनी किसी गलती को बताया तो वह जिन्दगी भर आपको उस गलती के लिए ब्लैकमेल कर सकती है और आप कुछ नही कर पायेंगे। तीसरी चीज जो पत्नी को नही बतानी है वह अपनी बीमारी । पत्नी को कभी भी अपने उस रोग के बारे में नही बताना चाहिए जो गलती से आपको लगा हो, यदि आपने अपनी पत्नी को यह बात बताई तो वह जिन्दगी भर उस  बात के।लिए आपको कोशेगी। चौथी चीज पत्नी को कभी भी भूल कर भी अपने इश्क के बारे में नही बताना चाहिए। यदि आपने गलती की तो जिंदगी भर ताने सुनने को मिलेंगे।

Previous
Next Post »