उत्तम विवाह राशियों का मेल जो सुखी जीवन के लिए जरूरी जाने / uttam vivah rashiyo ka Mel jo sukhi jivan ke liye jaruri jane hindi

उत्तम विवाह राशियों का मेल जो सुखी जीवन के लिए जरूरी जाने / uattam vivah rashiyo ka Mel jo sukhi jivan ke liye jaruri jane hindi

मनुष्य जीवन में जो भी जन्म लेता है वह विवाह जरूर करना चाहेगा। लेकिन क्या विवाह करना एक सुखी जीवन के लिए जरूरी है इसके उत्तर दो है एक हा दूसरा ना। यदि मनुष्य चाहता है की उसको विवाह के बाद सुखी जीवन मिले तो उसके लिए उसको एक कुशल जीवन साथी की जरूरत होती है। हर कोई चाहता है की उसका जीवन साथी अच्छा हो। अच्छा का मतलब वह दिखने में जितना सुंदर हो उतना ही सुंदर उसका व्यवहार भी हो। जीवन साथी के बीच  कोई भी लड़ाई झगड़ा नही चाहेगा लेकिन लड़ाई झगड़ा होता है और बहुत बार तो खूब होता है हम अपनी किस्मत को दोष देते है और कहते है की भाग्य में यही लिखा था लेकिन हम अपने को नही देखते है जब कोई अच्छा रिश्ता आया था उस वक्त हमने किसी बात को लेकर उस रिश्ते का तिरस्कार किया था और जिसका परिणाम आज भुगत रहे है। उस वक्त तो हमको पैकेज , सुंदरता, इकलौती संतान, उनकी हाइट , उनका घर यह सब की पड़ी रहती है लेकिन जब विवाह अपने उसूलो पर किया है तो उसको निभाना भी पड़ता है ज्यादातर इसमें सफल रहते है कुछ असफल होते है तो उनके तलाक , या कोई अन्य घटना होती है लेकिन हम कुछ हद तक इसको रोक सकते है वाकी तो परमात्मा के हाथ में है। एक सुखी विवाहित जीवन के लिए किन राशियों को विवाह करना शास्त्रों में उत्तम बताया गया है उसी के बारे में नीचे जाने।

कुछ उत्तम विवाह राशियों का मेल जाने 

जब विवाह की बात आती है तो हमारा मन प्रभुलित हो जाता है हम अपने लिए एक कुशल जीवन साथी की चाह रखते है क्या कुशल जीवन साथी से हमको स्नेह मिलेगा जिसको हमको चाह कई वर्षो से थी । हम मीन राशि की बात करेगे तो मीन राशि वालो को कर्क, कन्या  से विवाह तो उत्तम रहता है लेकिन मीन राशि हेवी है कर्क या कन्या मीन को नियंत्रित करना चाहता है लेकिन यह नहीं हो पाता है जिस कारण कलह होती है। इसलिए मीन का विवाह मीन से उत्तम रहता है। मीन राशि वाले यदि ब्यापार करते है तो छोटा व्यापार नही करे , उन्हे बड़ा व्होलसेल , भारी सामान का व्यापार करना चाहेंगे। अब बात करते है वृश्चिक  राशि की तो  वृश्चिक राशि का विवाह वृषभ से उत्तम रहता है वैसे कन्या राशि भी इस राशि के लिए उत्तम पाई जाती है इनका संतुलन ठीक रहता है  वृश्चिक कन्या को सपोर्ट करता है जिसके कारण वह कन्या राशि का दिल जीत लेता है। बस कन्या का ज्यादा बोलना वृश्चिक को पसंद नही होता है। वृश्चिक का कुम्भ से विवाह तो हो सकता है लेकिन टकराव रहता है पूरा जीवन टकराव में कटता है। वृश्चिक का वृश्चिक के साथ टकराव रहता है । सिंह राशि का विवाह मिथुन राशि से उत्तम रहता है सिंह राशि वालो को गलती से भी कर्क से विवाह नही करना चाहिए क्योंकि इन राशियों में टकराव जब होता है तब जबरजस्त होता है तलाक की नौबत बहुत बार आती  है जीवन में अचानक किसी बात को लेकर बड़ा कलह आता है। जिससे जीवन दुखदाई हो जाता है कर्क आत्महत्या तक की सोचने लगता है । कर्क सिंह पर पूर्ण नियंत्रण चाहता है लेकिन यह नहीं हो पाता है । सिंह की मीन  वृष राशि से पटरी अच्छी खाती है। ये अच्छे दोस्त हो सकते है। तुला राशि की बात करे तो ये संतुलित होते है सोच समझ कर बात करते है इनकी पटरी सिंह और कुम्भा या तुला से ही अच्छी बैठती है। मेष राशि की बात करे तो इनके लिए मिथुन राशि परफेक्ट होती है थोड़ी नोकछोक तो होती है लेकिन ये  दोनो अपनी समस्या को आसानी से सुलझा लेते है । दोनो की जोड़ी परफेक्ट रहती है। मकर राशि की बात करे तो इस राशि के लिए परफेक्ट पार्टनर वृष राशि के लोग होते है। अगर किसी के जीवन में ये मेल मिल जाते है तो उनके जीवन में शादी के बाद भाग्य  तेजी से आगे बढ़ता है सम्पन्नता उनके द्वार आती है। जीवन में  जो फालतू के झमेले पड़ने वाले होते है उनसे बचाव होता है।
Previous
Next Post »