थायरायड की गोली ज्यादा खाने से क्या होता है / thyroid ki goli jyada khane se kya hota hai hindi

थायरायड की गोली ज्यादा खाने से क्या होता है / Thyriod ki goli jyada khane se kya hota hai hindi

थायरायड Thyroid  की गोली ज्यादा खाने से क्या होता है अक्शर लोग यह जानना।चाहते है । डॉक्टर्स कहते है की थायरायड की जो गोली डॉक्टर द्वारा जितनी मात्रा में दी जाती है उसको उसी रूप में लेना चाहिए लेकिन यदि उस मात्रा से फायदा नही हो रहा है तो आपको डॉक्टर से कंसल्ट करना चाहिए, यदि उनको उचित लगेगा तो वह आपकी डोज को बढ़ा देगे लेकिन तब तक क्या करे क्योंकि आपने जो डोज ली वह शरीर पर पूरी तरह से असर नहीं कर रही है या वह ज्यादा असर कर रही है । यदि थायराइड की गोली हाइपोथाइरियड के मरीज है और उनको गोली से लाभ नहीं मिल रहा है थायराइड उनका बढ़ रहा है तो उनको काली मिर्च एक चुटकी चाय में डाल कर पीने से आपका थायराइड नियंत्रित होगा। यदि नींद नही आ रही है आखें बड़ी हो रही है तो अखरोट  के दो पीस खाने से लाभ मिलता है अलसी भी आप चाहे तो खा सकते है बस इतना ध्यान रखे की अलसी भुनी हुई हो। एक छोटी चम्मच अलसी पर्याप्त है लेकिन उसके बाद पानी खूब पीना चाहिए मतलब दो से तीन ग्लास एक साथ यदि नही पी सकते है तो थोड़ी थोड़ी देर बाद पीते रहे। थायराइड में यदि दिल तेजी से धड़कता है या दिल की धड़कन धीमी पड़ती है तो आप समझ जाए की आपकी डोज कम या ज्यादा हो रही है उस दौरान हाइपोथैरियो के रोगी को अखरोट तुरंत राहत देता है खासकर तब जब दिल की धड़कन धीमी हो।  यह थायराइड के मरीज के जीवन में चलता रहता है शुरू शुरू में तो लोग खूब डॉक्टर की सलाह लेते है पर धीरे धीरे वे अपनी समस्या को जान जाते है लेकिन जब यह ध्यान रखे की जब दिल की धड़कन तेज हो जाए तो तुरंत अपनी  एक्सरसाइज बंद कीजिए। डॉक्टर की सलाह समय पर लेते रहे। थायराइड की दवा ज्यादा लेना हानिकारक हो सकता है इसलिए सोच समझ कर ही डोज लीजिए। थायराइड की दवा कभी कभार अचानक कफ बड़ी मात्रा में बन सकता है इसलिए गर्म पानी तभी पीजिए जब उसकी जरूरत हो अन्यथा सामान्य नॉर्मल पानी ही पीना चाहिए।
Previous
Next Post »