Sapne me Hanuman ji ko dekhna hindi / सपने में हनुमान जी को देखना हिंदी

Sapne me Hanuman ji ko dekhna hindi / सपने में हनुमान जी को देखना हिंदी

सपने में हनुमान जी को देखना का क्या मतलब है क्या हनुमान जी हमे प्रसन्न है या नाराज है यह कैसे जाने । यदि किसी भी सपने में हनुमान जी की मूर्ति देखते है तो यह सपना बेहद ही शुभ है। हनुमान जी राम जी के भक्त थे और उन्होंने राम जी की भक्ति पूरे श्रद्धा के साथ की थी। हनुमान जी भगवान रुद्र के अवतार भी कहे गए है इसलिए यदि किसी सपने में हनुमान जी दिखाई देते है या उनकी मूर्ति दिखाई देती है तो यह सपना बेहद ही शुभ है इस सपने का मतलब यह है की आप राम के भक्त है और साथ ही हनुमान जी के भक्त भी है जो हनुमान जी का भक्त है वह राम जी का भी भक्त है इसलिए यदि किसी सपने में हनुमान जी दिखाई देते है तो यह सपना शत्रु का नाश का होता है और आपका भाग्य उदय का होता है। यह एक शुभ स्वप्न है लाभ तो होना ही है। बस आप अपने कर्म करते रहे वाकी सब अच्छा ही होगा।

सपने में उड़ता हनुमान जी को देखना

यादि किसी सपने में उड़ता हनुमान जी को देखते है तो या सपना आपकी मनोकामना पूरी करने वाला होता है। यदि कोई रोगी है तो उसकी कुशलता की जानकारी मिलेगी , वह स्वस्थ्य जल्दी होगा। शत्रु का दमन होगा। खुशियां घर में आएगी। हनुमान जी जब भी उड़े उन्होंने अपने शत्रु पर विजय पाई चाहे वो किसी भी रूप में पाई हो। लक्ष्मण को जीवित करने के लिए वे संजीविनी लेने हिमालय पर गए जहा से वे सफल होकर आए संजीवनी लेकर लक्ष्मण की जान बचाई। सीता जी का पता भी उन्होंने उड़कर सात योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे और सीता माता का पता लगाने में सफल रहे। इसलिए सपने में उड़ता हनुमान जी की मूर्ति देखना बेहद ही शुभ है यह सफलता का संकेत है।
Previous
Next Post »