क्या थायराइड की दवा जीवन भर खानी होती है / is Thyriod medicine taken lifetime hindi

क्या थायराइड की दवा जीवन भर खानी होती है /is thyriod medicine taken lifetime hindi

थायराइड की दवा जीवन भर खानी पड़ती है लेकिन इसका यह मतलब बिलकुल नहीं है की थायरायड की दवा को यदि बीच में एक या दो दिन छोड़ते है तो कोई समस्या नही होगी। बस आपको उस दौरान यदि हाइपोथाइड की समस्या है तो कुछ समस्या होने पर काली मिर्च की चाय पी सकते है या काली मिर्च को  एक चुटकी भोजन के साथ ले सकते है। दूसरा अलसी को भुन कर पानी से ले सकते है। लेकिन जब भी अलसी ले इस बात का ध्यान रखे की पानी खूब पीना चाहिए। तीसरा हाईपो थायराइड के लिए अखरोट एक पीस खाने से यह नियंत्रित हो जाता है। जिन लोगो को हाइपर थायराइड होता है  उन लोगो को गर्म  मसाला का प्रयोग कम करना चाहिए। वे भी चिकित्सक के मुताबिक दवा लेने के बाद बीच में एक या दो दिन दवा छोड़ने से कोई परेशानी नही आती है। अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक से संपर्क करे।

Previous
Next Post »