क्या विवाह के लिए अच्छे लडके या लड़की की चाहत रखना कोई गुनाह है

क्या विवाह के लिए अच्छे लडके या लड़की की चाहता रखना गुनाह है

हर कोई अपने बच्चो की शादी अच्छे लडके या लड़की से करना चाहता है यदि कोई ये सोचता है तो यह कोई गुनाह भी नही है हर किसी को यह सोचने का हक भी है लेकिन जब यही सोचना उनको भारी तब पड़ जाता है जब वे  अनेक रिश्ते ठुकरा चुके होते है और तब जाकर उनकी होश ठिकाने लगती है जब अपने बच्चो की उम्र निकल चुकी होती है क्योंकि जो आने वाली पीढ़ी है वो भी अपने हिसाब से रिश्ते तलाश करते है और जो अच्छे रिश्ते ठुकरा चुके होते है उनको दुबारा उन रिश्ता में बात करना पसंद नही करते है सोचते है आखिर किसी बहाने से दुबारा बात चल जाती तो ठीक रहता । यही सब चलता रहता है अरे ऐसी नौबत आने ही क्यों देते है जितना ज्यादा सोचोगे उतना ही परेशानियां सामने दिखेगी। जिंदगी ऊपर वाले ने जिसके साथ लिखी है आखिर कटनी उसके साथ ही है यदि जिंदगी सुख में काटना लिखा है तो किसी के साथ भी कट जायेगी।।बिना विवाह के भी सुख के साथ कट जायेगी । यदि जिंदगी में  तकलीपे लिखी है जो रोजगार वाली लड़की  हो या  रोजगार वाला लड़का तकलिपे तो मिलेगी ही। यदि जिंदगी में सुख लिखा है तो एक बेरोजगार लड़की हो या लड़का वे भी रोजगार वाले बन जाते है । अच्छा लडका या अच्छी लड़की विवाह के लिए सोचना गलत नही है बस इसको अपने को  अपराधी मत बनाओ। अपराधी तब बनोगे जब अच्छे रिश्ते की जगह कोई गलत रिश्ता लालच बस टकरा न जाए। लालच करो बस एक सीमा तक। मिलता वही है सबको जो नसीब में लिखा है जागो जागो और विचार करो।















Previous
Next Post »