सपने में मरी मां को बार बार देखना कितना शुभ / How well Senning died mother in dream hindi

सपने में मरी मां को बार बार देखना कितना शुभ /How well Seening died mother in dream hindi

माता तो माता होती है जब तक जिंदा होती है तब तक अपने बच्चो का भरपूर ध्यान रखती है जब वो मर जाती है तब भी ऊपर से भगवान के घर से अपने बच्चो  को देखती है एक मरी मां को सपने में देखना शुभ ही होता है वह मर कर भी कुछ न कुछ बतलाना चाहती है। सपने में जब भी मरी माता दिखाई दे तो यह अच्छा संकेत लेकर ही आता है बस आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए । जब कभी किसी व्यक्ति  का स्वास्थ्य ठीक नही होता है तब उसको इस तरह के सपने आ सकते है जब अपने बच्चो के बीच मनमुटाव माता देखती है तब भी इस तरह के सपने आ सकते है क्योंकि कोई भी माता नही चाहती की उनकी ओलाद के बीच दूरियां हो क्योंकि जब भी कोई भी ओलाद अपने घर में शुभ कार्य करते है तो उनको पूजा करने के दौरान अपने पितृ का आह्वान कराना होता है उनके निमित दान धर्म करना होता है अब जब भाई लोग  अपने यहा पूजा पाठ करते है तो उनको पितृ को बोलना होता है तो पितृ तो यह नही कह सकते।है की मैं इस बेटे के  यहां आऊंगा।या उसके वहा नही आऊंगा। उनके लिए सब बराबर है गुस्सा क्रोध सब तक ही है जब तक आदमी जिंदा है उसके बाद कोई दुश्मनी या अदावट नही होती है इस दुनिया में सब लोग खाली हाथ आए थे खाली हाथ जायेगे। कुछ लोग अपनो का कर्ज चुकाने आते है कुछ लोग सेवा का उपकार उतारने आते है कुछ लोग दुश्मनी उतारने आते है कुछ लोग दूसरो का भला दान पुण्य  परोपकार करने आते है कुछ लोग  दूसरो को मिलाने आते है। इसलिए जब भी सपने में अपनी मरी माता को देखते है तो उनको प्रणाम कर दीजिए।
Previous
Next Post »