विवाह से पूर्व क्या सावधानी बरते / vivah se purva kya savdani barte hindi

विवाह से पूर्व क्या सावधानी बरते / vivah se purva kya savdani barte hindi

हर धर्म में विवाह को एक बंधन माना जाता है लेकिन हिंदू धर्म में इसको पतित्र बंधन माना जाता है। जब हमारे बुजुर्क हमारे लिए कोई रिश्ता लेकर आते है जिसमे विवाह तक बात पहुंच चुकी होती है तो उस दौरान हमको कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। सावधानी बरतने का फायदा हमको आने वाले भविष्य में उसके गलत परिणामों से हमको रोकेगा । जिस परिणाम को कुंडली मिलान या दूसरी चीजों से भी मापा नही जा सकता है। कोई लड़की या लड़का हमारे लिए हमारे परिवार के लिए कैसे लकी साबित होगा उसका अध्ययन कुंडली के बाद दूसरे चीजों से भी  जरूर लगाना चाहिए , जिसको हम शुभ सगून कहते है। ग्रामीण इलाको में इसको खूब मानते भी है  शुभ सगून का मतलब यह है की जब आप किसी कन्या या वर को देखने जा रहे है तो उस दौरान आपको जो शुभ सगून मिलते है वह इस बात पर पक्की मुहर लगा देते है की अमुक कन्या या वर उनके परिवार के लिए ठीक है और यदि उस दौरान कोई  अशुभ चीजे घटित होती है तब गलती से भी वो रिश्ता नही करना चाहिए यदि आप उसको अपनी गलती या दूसरो की भूल समझते है तो भविष्य में परिणाम भुगतने को तैयार रहे। यदि शुभ अशुभ कोई भी परिणाम प्राप्त नही होते है तो रिश्ता सामान्य है मतलब बात आगे बढ़ा सकते है लेकिन आज समस्या यह हो गई है की लोग किसी के घर जाना ही नही चाहते है तो सगून का पता कैसे चलेगा। आजकल एक रिश्ते में तो यह भी देखा गया की लड़की वाला लड़के के घर देखने तक नही आया और सब कुछ मोबाइल पर ही हो गया।।

वर या कन्या को देखते जाने से पूर्व शुभ लक्षण

1 सामने से किसी ब्राह्मण को आते देखना।

2 किसी सुहागिन महिला को आते देखना।

3 किसी पुरुष या महिला को मंदिर जाते देखना।

4, पानी की भरी बाल्टी या कलश देखना 

5 शंख बजना।

6, जाने से पहली रात कोई शुभ स्वप्न देखना


अशुभ लक्षण


1 यात्रा करते चोट लगना

2 किसी अशुभ या विधवा गरीब को देखना , लंगड़ा, लाचार ,को देखना

3, बिल्ली का रास्ता काटना

4 गाड़ी का फंसना

5 कोई दुर्घटना होना

6 स्वप्न में काले कुत्ते का आपको सावधान करना

7 जाने से पहले  कोई ऐसा स्वप्न देखना  जिसका फल अशुभ हो।





Previous
Next Post »