सपने में बड़े हाथी की सवारी किस भाग्यवान को होती है / Elephant dreams hindi

सपने में  बड़े  हाथी की सवारी किस भाग्यवान को होती है / Elephant dreams hindi

सपने में हाथी की सवारी  करने का सपना देखना कब कामयाब होता है एक सपने में हाथी की सवारी करना क्या संकेत देता है क्या आपने कभी सपने में हाथी की सवारी की। सपने में हाथी की सवारी करना देखना बेहद ही शुभ स्वप्न है यदि किसी ने सपने में अपने को हाथी की सवारी करते देखा है तो समझ जाइए की उसके घर में कोई नया सदस्य जुड़ने वाला है जो की भाग्यशाली होगा। दूसरा मतलब यह निकलता है की जिसने सपने में खुद को हाथी पर बैठा देखा हो उसके भाग्य में वृद्धि होने वाली है दौलत बढ़ने वाली है उसका रुका धन मिलने वाला है। सपने में हाथी की सवारी का मतलब  धन वैभव बढ़ने वाला है। जिंदगी मस्त चलने वाली है । यदि बहुत से हाथी का झुंड देखते है तो यह भी।बेहद ही शुभ है। लाभ मिलेगा आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी। मान सम्मान समाज में बढ़ेगा।

सपने में सफेद हाथी  मतलब ऐरावत की सवारी करना

यदि किसी सपने में सफेद हाथी के दर्शन मात्र से ही शुभ फल मिलते है लाभ मिलता है धन वैभव की प्राप्ति होती है। घर में सुख सम्पदा के साथ ही प्रसन्नता भी परिवार के बीच बनी  रहती है। कोई नया समंध या रिश्ता भी जुड़ सकता है जो भाग्यशाली होगा। यदि किसी सपने में सफेद हाथी की सवारी का सपना आता है तो वह व्यक्ति राजा का जीवन जीता है उसके साथ राजा जैसा व्यवहार होता है। वह किसी बड़े पद को पाता है जैसे कोई बड़ा अधिकारी या मंत्री पद भी उसको मिल सकता है। इस तरह के सपने उन लोगो को आते है जो इस तरह के कार्यों में लगे रहते है जैसे कोई चुनाव लड़ता है तो उसकी जीत पक्की होती है वह मंत्री का पद पाता है या कोई परीक्षा की तैयारी कर रहा है तो वह बड़ा अधिकारी बनता है जैसे केलेक्टर इत्यादि। जो लोग  राष्ट्रपति गवर्नर या प्रधान मंत्री , मंत्री का पद मिलता है उन्हे भी इस तरह के सपने आ सकते है।।











Previous
Next Post »