क्या जोशीमठ वालो को अपना हक मिलना चाहिए / kya Joshimath walo ko apna hak milna chahiye hindi sapnahealth.com news

क्या जोशीमठ वालो को अपना हक मिलना चाहिए / kya Joshimath walo ko apna hak milna chahiye hindi

जोशीमठ के घरों में दरार आ गई है लोग भयभीत है । सरकार उनको वहा से दूसरी जगह बसाना चाहती है क्या जोशीमठ के लोगो को अपना हक मिलना चाहिए और यदि मिलना चाहिए तो जैसे की सरकार कह रही है की बाजार मूल्य के हिसाब से देगे क्या ये सही रहेगा। जनता की नजर और मूल निवासियों को नजर में इस फार्मूले को सही कहा जा रहा है । सरकार आखिर जनता के लिए है और वो जनता के लिए बहुत कुछ कर रही है । बस सरकार को यह देखना चाहिए की जिन्होंने उचित मापदंडों का पालन किया है उनको तो पूरा मूल्य मिलना ही चाहिए और जिनसे गलती हुई है तो यह उनकी गलती भी नही कह सकते है  क्योंकि यह सब सरकार को सोचकर अच्छा निर्णय उत्तराखंड के हित में होना चाहिए। सरकार यह कर भी रही है। मुख्यमंत्री उत्तराखंड काबिल व्यक्ति है । हमारे प्रधानमंत्री जी को  उन पर पूरा भरोसा है वह सबके साथ न्याय करने वाले है। जोशीमठ से सरकार को जनता को सीखना चाहिए। किसी परिस्थिति से निपडने को समय से पहले कदम उठाने चाहिए। यही जनता के हक और सरकार का भी रुपया इससे बचता है।।इसलिए उत्तराखंड हो या देश एक समझदार नेता ही देश  का  कल्याण कर सकता है।


 जोशीमठ को सरकार कैसे सुरक्षित रखे / Joshimath ko sarkar kese surkshit rakhe hindi

जोशीमठ को यदि सरकार कुछ करना चाहती है तो वह वहा पर आबादी का स्तर कम करे और पेड़ पौधे ज्यादा लगाए जिससे की जो मिट्टी है वह अपने संग पेड़ पोधोर को जकड़ने के कारण उसका कटाव न हो और साथ ही वहा पर भराव का कार्य यदि संभव हो तो उसे किया जाय। मूल निवासी वहा से हटना नही चाहेगे लेकिन उनको पेड़ पौधे लगाने को उत्साहित किया जाय। जिससे की पहाड़  पहाड़ की मिट्टी को  बचाया जा सके। सरकार  जो भी विकास कार्य करे तो उसका पहला कार्य पहाड़ों को सुरक्षित रखने उनकी भौगोलिक परिस्थिति पर बराबर नजर रखनी चाहिए। जिससे की अति शीघ्र किसी बड़ी परेशानी से बचा जा सके। 















Previous
Next Post »