सपने में व्रत लेना कितना शुभ।/ Sapne me vrat lena kitna shubh hindi

सपने में व्रत लेना कितना शुभ / Dream in fasting hindi

सपने में व्रत लेना या सपने में पूजा करना  सपने में मंदिर में आरती करना सपने में हवन करना सपने में भगवान का मंदिर देखना जैसे अनेक सपने हम अपने जीवन में देखते है। लेकिन सपने में व्रत करना का सपना देखना का मतलब दो तरह से होता है। यदि किसी सपने में व्रत करते खुद को सपने में सोचते है या व्रत की पूजा कर रहे हो या व्रत की पूजा के लिए किसी मंदिर गए हो। तो यह सपना शुभ होता है आखिर यही तो सनातन धर्म के  संस्कार है जो हमारे शास्त्रों में लिखे है जिनको हजारों साल पहले हमारे ऋषियों ने लिखा था। इसलिए सपने में व्रत रखना अच्छा सपना है मनोकामना पूरी होगी लेकिन वही दूसरी तरफ यदि सपने में कोई भूखा है तो उसको व्रत नही कहा जायेगा। व्रत उसी का माना जाता है जो पूजा में कर्मकांड में शामिल हो। भगवान में उसकी आस्था हो तभी यह शुभ होता है।

सपने में व्रत का उद्यापन करना / Dream in fasting hindi

यदि किसी सपने में व्रत का उद्यापन करते खुद को देखते है तो उसका फल जानने की इच्छा आपकी होती होगी। जैसे की हिंदू धर्म में व्रत लेना का मतलब अपने कर्मो को शुद्ध करने से है । हमने जो भी गलतियां जाने अंजाने में हमसे हुई है उनसे राहत पाने के लिए यह सब करते है दूसरा अपने परमात्मा को प्रसन्न करने के लिए हम यह सब करते है जिससे की हमको अपनी अज्ञानता में किए अपराधो से माफी मिल जाए। यही सब के लिए शास्त्रों में अपने कर्मो को सुधारने के लिए अनेक प्रकार से समझाया गया है जिसका सारांश अंत में यही निकलता है। यदि किसी सपने में अपने को मंदिर में बैठकर पूजा करते उद्यापन करते देखते है तो यह एक अच्छा स्वप्न है इस सपने का मतलब यह है की हमारे मनोकामना पूरी होने वाली है।















Previous
Next Post »