हनुमान बागेशर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का सच जाने / Hanuman Bageshawar dham ke dhirendra shastri ka sach jane hindi

हनुमान बागेशर धाम के धीरेंद्र शास्त्री का सच जाने

धीरेंद्र शास्त्री जी पर हनुमान जी की असीम कृपा है इसलिए वे हनुमान जी की कृपा से सब कुछ कर पाते है यदि लोगो को उन पर विश्वास नहीं होता या  लोगो को फायदा नही मिलता तो लोग उनके पास आते ही क्यों। सनातन धर्म में अनेक चमत्कार हुए है । चमत्कार से ज्यादा उन पर हनुमान जी की कृपा है। कुछ लोग कहते है की वे माइंड रीडिंग करते है कुछ लोग सोचते है की वे बीमारी ठीक करते है लेकिन धीरेंद्र शास्त्री कहते है वे कुछ नही करते है वे हनुमान जी के भक्त है जो कुछ भी करते है हनुमान जी करते है आखिर सनातन धर्म पर चोट क्यों। दूसरे धर्मो के लोग भी चमत्कार करते है लेकिन उनके बारे में लोग कुछ नही कहते है। मीडिया को भी सोच समझ कर काम लेना चाहिए। हिंदू धर्म गुरु पर सवाल उठाना ठीक नही है। हिंदू धर्म सनातन धर्म है जो बहुत कोमल शुरुवात से ही रहा है। धीरेंद्र शास्त्री के लाखो फोलोवर है लोग उनको मानते है उनके पास जाने से भारत की जनता को लाभ हो रहा है मीडिया  के कैमरा उन के सामने लगे है। दूध का दूध पानी का पानी हो रहा है फिर भी यदि कोई सनातन का अपमान करे तो ये हिंदुओ के लिए ठीक नही। सनातन की सुरक्षा जब होगी तब ही देश में शांति बनी   रहेगी क्योंकि हिंदू धर्म शांति का संदेश देता है। सब धर्मों का सम्मान हो लेकिन सनातन का सम्मान भारत में नही तो क्या बाहर दूसरे देशों में होगी। इसलिए सनातन का सम्मान खुद हिंदुओ को भी करना सीखना चाहिए।

बागेशर धाम में जो कुछ भी हो रहा है वह खुली आखों के सामने हो रहा है लेकिन कुछ लोगो को शायद सनातन की।आस्था हजम नही हो रही  है। तर्क शास्त्री अपने तर्क तो देते है लेकिन क्या उन्होंने कभी सनातन के अलावा भी दूसरो  धर्म के चमत्कारी को देखा, यदि नही देखा तो जाकर देखे फिर सनातन पर आवाज उठानी चाहिए। अंधविश्वास ठीक नही है लेकिन जहा करोड़ो लोगो की आस्था है जो कोई रुपया पैसा नही ले रहा है जिसके दरबार में लोग खुद आ रहे है और अच्छे हो रहे है यह तो सनातन को मजबूत करने वाली बात है शायद कुछ लोग इससे घबरा तो नही गए है जो धीरेंद्र शास्त्री पर अन् गलत आरोप मढ रहे है। धीरेंद्र शास्त्री एक सच्चे हिन्दू है । वह सनातन की सुरक्षा और उसको एकजुटता की तागत को जानते है शायद इसलिए कुछ लोग घबरा कर उनके ऊपर  अंधविश्वास का आरोप तो नही लगा रहे है। आज बाबा रामदेव के अलावा अनेको साधु संत और देश का पुरोहित समाज  साथ ही देश की जनता उनके पक्ष में आवाज उठा रहा है जो की एक सकारात्मक कदम है।







Previous
Next Post »