केजरीवाल की कोन सी गलती उन पर भारी पड़ी

केजरीवाल की कोन सी गलती उन पर भारी पड़ी




केजरीवाल एक पढ़े लिखे क्लास वन अफसर थे लेकिन कुछ कर गुजरने की आदत ने उनको अन्ना आंदोलन में आ गए और भरपूर आंदोलन का साथ दिया। आंदोलन के दौरान भूखे रहे देश से काग्रेस के  भारस्ताचार को मिटाना है और यह सब करते करते वे राजनेता बन जाते है फिर एक दिन शराब  घोटाले में उनके मंत्री जेल चले जाते है उनकी आप पार्टी के सभी बड़े मंत्री जेल चले जाते है और एक दिन  ED उनको भी पूछताछ  लिए बुलाती है और जब संतोष जनक जवाब नही दे पाते है तो उनको जेल  अदालत भेज देती है। अब सवाल उठता है की केजरीवाल ने जो आंदोलन शुरू किया था तो क्या यह इसी दिल के।लिए किया था। जिस काग्रेस के वह घोर विरोधी थे आज उसी के साथ मिल कर एलायंस बना लिया और मोदी के खिलाफ खड़े है। मोदी तो पहले ईमानदार थे और आज भी ईमानदार है। केजरीवाल जी दिल्ली के सम्मानित मुख्यमंत्री है उनको जनता उनके काम और ईमानदारी के लिए चाहती थी  और जिसके बल पर वह पंजाब भी जीत कर आए लेकिन क्या हुआ को आज आप पार्टी के बड़े नेता तिहाड़ जेल में शराब कांड में फंसे। कोर्ट जमानत देने को तैयार नहीं। 




 आप पार्टी का भविष्य क्या होगा

केजरीवाल जी ने सोचा था की उनको काग्रेस की जगह लेनी है और इसलिए आप का देश भर में प्रचार भी किया। कही कम तो कही ज्यादा वोट भी उनको मिले। लेकिन बीजेपी और मोदी जी के खिलाफ जिस तरह से वे खड़े थे उस तरह से जानता उनको समझ नही पा रही थी और वाकी खेल शराब घोटाले ने कर दिया। अब आप का क्या होगा । अब आप का हाल वही होगा जैसा काग्रेस का हो रहा है। अब यह क्षेत्रीय पार्टी से आगे बढ़ना  इसका मुश्किल होगा। जनता के पास मोदी अमित शाह योगी जैसे नेता है जो देश को नई ऊर्जा दे सकते है तो जनता नही चाहेगी की किसी घोटालेवाज को ज्यादा मौका देश चलाने का मिले। अभी आप के खिलाफ चार्जेज लगे है साबित नही हुए है लेकिन जनता को चार्जेज किसी दल पर लगना ही काफी है । जब तक चार्जेज साबित होगे तब तक अनेक बार चुनाव हो चुके होगे।




























Previous
Next Post »