किसी रिश्ते के लिए विवाह का बायोडाटा ग्रुप में डालना प्रयाप्त नही जाने क्यों

किसी रिश्ते के लिए विवाह का बायोडाटा  ग्रुप में डालना प्रायप्त नही जाने क्यों

हम लोग अक्सर ग्रुपो में रिश्ते के बायोडाटा डाल देते है और बार बार डालते रहते है एक तरह से बार बार डालना भी चाहिए लेकिन दूसरी तरफ हमे दूसरी तरफ से भी कोशिश करनी चाहिए। ज्यादातर लोगो की सोच यह रहती है की हमने तो अपना कर्तव्य पूरा कर दिया है अब बारी दूसरो की है यदि यही सोच सबकी होगी तो फिर कोई किसी से बात नही करेगा। कुछ लोग बड़ी मुस्कील से एक दो जगह बात आगे बडाते है उसके बाद चुप बैठ जाते है तो इस तरह रिश्ते तो बन नही पाएंगे। इतना सभी जान गए है की रिश्ते सीमित है किसी भी ग्रुप में हजार से ज्यादा रिश्ते मिलेगे नही उन्ही में घूमना है नए रिश्ते जो आयेगे वो नई पीढ़ी के लिए आएंगे। अच्छे रिश्ते सीमित है सीमित क्या है बस कुछ है उन्ही के पीछे लोग शायद भाग रहे है। अच्छे रिश्ते हर कोई चाहता है लेकिन क्या करे जो अच्छे रिश्ते है उनकी भी अपनी मजबूरी होगी जो दूसरे तरफ नही देख रहे है शायद और समय लेना चाह रहे हो की कोई अच्छा रिश्ता मिल जाए  और सोचते होगे ये रिश्ता तो आखिर मिल ही जायेगा । अब ये भी जरूरी नहीं  की जब आप सोचोगे वो रिश्ता आपके लिए बैठा ही हो। सब मौके पर छक्का मारने की सोच रहे है। इसलिए आपके पास जो भी रिश्ते आ रहे है उनको सम्मान दीजिए। उनका आदर कीजिए। आज कोई अच्छी पोजीशन में नही हो लेकिन यदि योग्यता होगी और आपकी बेटी की अच्छी किस्मत होगी तो एक दिन अच्छी पोजीशन बनेगी तब शायद जिस रिश्ते को आप नकार रहे होगे उस रिश्ते के लिए अनेक लोग खड़े होगे तब कंपीटेशन बड़ चुका होगा। तब आपके चाहने पर भी वो रिश्ता आपको नही मिले। इसलिए योग्यता को पहचाने , घर परिवार को पहचाने, और सबसे बड़ी बात जो रिश्ता काबिल आपको लगे उनसे एक नही अनेक बार बात करे । बहुत बार एक बार दो बार में रिश्ता अच्छा नहीं लगता है लेकिन जब परिवार लोग दो से तीन चार बार अलग अलग एंगल  अलग अलग जिसमे प्वाइंट हो उससे  बात करते है तब नही बनने वाली बात भी बनने का चांस होता है । एक चीज और मोबाइल पर सब फैसला कतई नहीं करे यह घातक हो सकता है आजकल लोग सब कुछ मोबाइल पर ही तय कर लेना चाहते है मोबाइल पर सब कुछ नही हो सकता है मोबाइल को एक हेल्प के रूप में मित्र तलाश सकते है। मोबाइल से बात कर सकते है लेकिन यदि सोच रहे है की उनके दिल तक उनके व्यवहार  तक मोबाइल से सब कुछ नही हो सकता है यह सब फिजिकल रूप में ही अच्छा होता है। उनके घर परिवार को जाकर मिलकर फिजिकल बात करेगे तो उनको भी अच्छा लगेगा और आपको भी हा थोड़ा खर्चा तो होगा। जब सुरक्षा की बात आती है तब थोड़ा खर्चा तो करना ही होगा। जब दो रिश्ते करने वाले आपस में मिलते है तो बहुत से डाउट  क्लियर हो जाते है।जो मोबाइल पर हो नही सकते और डाउट को  क्लियर करने की कोशिश भी मोबाइल पर नही करे । यह भी घातक ही होता है बहुत बार गलत संदेश के कारण बनता रिश्ता टूट सकता है। जब भी किसी परिवार से मिले तो उससे पहले कुंडली जरूर मिला लीजिए। लड़की को मोबाइल पर देखे जरुर लेकिन मोबाइल की फोटो पर भरोसा नहीं करे। रिश्ता होने पर ग्रुप एडमिन को नही भूले क्योंजाकि उन्होंने जो इतना बड़ा प्लेटफार्म दिया है उनकी फीस एक साथ चुकता करना नही भूले।  धन्यवाद । ग्रुप एडमिन को मोबाइल पर रिश्ता होने पर धन्यवाद जरूर करे ।अच्छा लगे तो लोगो को शेयर करे खराब लगे सपना समझ भूल जाए।





Previous
Next Post »