Seening Banana green tree in dream hindi / सपने में केला का ,हरा पेड़ ( Banana green tree) देखना केला का खेत देखना

Seening Banana green tree in dream hindi सपने में केला का  हरा  पेड़ ( Banana green tree ) देखना केला का खेत देखना
सपने में केला का पेड़ देखना कितना शुभ जाने / Seening banana tree in dream hindi

सपने में केला का हरा पेड़ देखना या केला का  खेत देखना बहुत ही सुंदर सपना है। हम अपने जीवन मे केला का पेड़ अपने आसपास देखते है।  केला को हम उसके कच्चे रूप में सब्जी बना कर खाते है। पका केला तो भगवान को चढ़ता है। हम केला जो आयरन विटामिन का  अच्छा स्रोत है। इसलिये हम अपने जीवन मे बहुत बार केले खाते रहते है। जहां तक केले का वृक्ष की बात है केला का वृक्ष जो शादी विवाह में मंडप बनाने का काम आता है। हिन्दू धर्म मे हर शुभ कार्य मे केला का वृक्ष का द्वार घर मे मन्दिर के बाहर बनाया जाता है। केले के वृक्ष के नीचे विष्णु भगवान की पूजा की जाती है। इसलिये केला का वृक्ष हिन्दू धर्म मे बहुत महत्व है हिंदू लोग हर गुरुवार को केले की पूजा करते है उस  दिन जो गुरुवार का व्रत लेता है वह केले के पेड़ की पूजा जरूर करता है और उस दिन केला नही खाते है जो लोग उस दिन व्रत का पालन करते है वह उस केले के पेड़ के नीचे धूप और दीपक जला कर वहा  विष्णु भगवान से अपनी और अपने  परिवार की कुशलता की कामना करते है और जिन लोगो की कुंडली में गुरु नीच होता है वह भी गुरुवार को वृहस्पति देव की पूजा करते है। उस दिन विष्णु भगवान को पीली चीजे जैसे चना की  दाल, पीले लड्डू , पीले फूल चढ़ाए जाते है। केला का पेड़ उन लोगो को सपने में दिखता है जिन लोगो को गुरुवार के व्रत करते है क्योंकि उनमें विष्णु भगवान की कृपा बनी रहती है। जिन लोगो ने व्रत गुरुवार के नही रखे है उन लोगो को यदि सपने में केले का पेड़ दिखाई देता है तो उन लोगो को गुरुवार के व्रत रखने चाहिए। गुरुवार के व्रत उन लोगो को हमेशा रखने चाहिए और विष्णु भगवान के मंदिर जाना चाहिए।
सपने में केला का वृक्ष (Banana tree) केला का खेत देखना

केला के पेड़ भारत में हर जगह मिल जाते है केला का पेड़ हिंदू सस्क्रति में बहुत ही शुभ है जहा यह पेड़ पूजा के काम आता है वही केले के पत्ते भोजन खाने के काम भी आते है लोग केले के पेड़ के पत्तो को शुभ मानते है विशेषकर हिंदू त्योहार में केले के पेड़ के  पत्तो  में त्योहार के दिन प्रसाद और भोजन परोसा जाता है। भारत के पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत में केले के पेड़ के पत्तो का भोजन करने में चलन ज्यादा है यह तक की शादी विवाह में भी केले के पत्तो में भोजन परोसा जाता है। सपने में केला का वृक्ष, केला का पेड़ देखना, बहुत ही शुभ है। यदि किसी सपने में केला का वृक्ष देखते है। केला का खेत देखते है  तो यह  किसी मांगलिक कार्य की शुरुवात है। धन लाभ होने वाला है। आपके घर मे किसी परिवार के सदस्य के द्वारा धन की अचानक किसी माध्यम से आवक होगी। यह अपने अनुभव के द्वारा कह रहा है। घर मे मांगलिक कार्य की शुरुवात शाल भर के अंदर होने वाली है। घर मे हर्ष रहेगा। परिवार के लोग सुखी सम्पन्न रहेंगे। चिंता समाप्त होगी। घर का पुत्र बेटा बेटी नाती पोते कमाने लग जायेंगे। यदि वे जॉब के लायक है ओर किसी कार्य को कर रहे है तो उसमे उन्नति होने वाली है लाभ जरूर उनको भविष्य में होने वाला है और यदि ब्यापार  करते है तो उसमे भी  लाभ होगा। खेती करते है या राजनेता है उन्नति उनको निश्चित है । 






























Previous
Next Post »