सपने में वीर्य को देखना महिला के साथ सहवास के दौरान / Sapne me virya ko dekhna mahila ke sahwas ke doran hindi / seening white seamen in dream hindi
मानव जीवन की पीढी को आगे बढ़ाने के लिये एक महिला की आवश्यक्ता होती है और उस पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए जब तक वीर्य की दो बूंद योनि में नही जाति है तब तक संतान की कल्पना भी नहीं कर सकते है यह सिद्धांत विज्ञान पर आधारित है जिसको कोई भी नकार नही सकता है तो क्या संतान को पैदा करना हर किसी के लिए जरूरी है । इसका उत्तर यदि तलाशबकारे तो उत्तर हा में ही मिलेगा । पीढ़ी को आगे बढ़ाना है तो यह सब तो करना ही होगा लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा लेते है और अपने सुंदर जीवन को नरक बना लेते है जैसे कोई बलात्कार के मामले में जेल की हवा खा रहा है कोई तो फांसी भी खा कर अपने जीवन को समाप्त कर चुके है । बदनामी अपनी और घरवाली की अलग से करवाई। सपने में वीर्य को देखना कैसे शुभ होता है या अशुभ आज हम अपने इस ब्लॉक में उसी के बारे में जानेंगे
सपने में वीर्य को देखना सहवास के दौरान / sapne me virya ko dekhna sahwas ke doran hindi /seening white seamen in dream hindi
सपने में वीर्य को सहवास के दौरान देखना कोई आम सपना नही है यह सपना हर किसी को नही आता है कोई भी मनुष्य अपने जीवन में इस तरह के कुछ ही सपने देखते है यह सपने जीवन में तब आते है जब कोई मनुष्य अपने जीवन में कोई बड़ा कार्य कर रहा हो या कर चुका हो। लेकिन इस तरह के सपने किसी बालक को नही आते है बालक क्या इस तरहंके सपने उन जवानों को बुजुर्को को भी नही आते है जो लोग किसी किस्म का कार्य नही करते है। एक किस्म से जिनको निठ्ठला कहते है उनको भी इस तरह के सपने नही आते है। वीर्य कोई मामूली चीज नही है यह खून की चालीस बूंदे से बनती है ऊपर से अच्छी डाइट लेनी होती है। दूध और केला का भरपूर सेवन करना होता है और ऊपर से अच्छी डाइट में अच्छा भोजन भी लेना होता है देशी घी तो मानो वीर्य के लिए अमृत है घी को अपने भोजन में जितना इस्तेमाल करेगे उतना ही वीर्य ज्यादा बढ़ेगा। लेकिन घी का ज्यादा सेवन उन लोगो को ही करना चाहिए जिनकी पत्नी हो लेकिन एक अविवाहित को कम ही घी का सेवन करना चाहिए क्योंकि घी से वीर्य ज्यादा बनता है इसलिए यदि अविवाहित इसका सेवन करेगे तो उनको नाइट फॉल हो सकता है ।
सपने में सहवास के दौरान सफेद वीर्य को देखना क्या संकेत / sapne me sahwas ke doran safed virya ko dekhna kya sanket hindi /, seening white seamen in dream hindi
सभी यह जानते है की। पीढ़ी को आगे बढ़ने केलिए वीर्य चाहिए और यह तब निकलेगा जब मनुष्य सहवास करेगा । कोई पीढ़ी तब ही आगे बढ़ती है जब सहवास किया जाय । इसमे शर्म लाज की जरूरत नही है। यह किसी पुरुष महिला के बीच एक गुप्त समझौता होता है जो पीढ़ी को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है हमारे और कानून ने इसको मान्यता दी है जिसके अंतर्गत हम विवाह कर सकते है लेकिन विवाह के लिए भी सरकार ने कानून बनाया है जिसके अंतर्गत लड़की की उम्र 21साल कर दी गई है और लड़के की 25 साल है लेकिन जो लोग पढ़ाई करते है उनकी शादियां लडकियो की 30साल और लड़के की ,,35,साल तक भी हो रही है । विवाह एक ऐसा बंधन है जिसमे लड़का लड़की के बीच सहवास जरूरी होता है उसका कारण अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाना होता है यही कोई सहवास में अक्षम है तो विवाह टूट भी सकता है। जो इस समझौते को नही मानता है वह अपनी पीढ़ी को आगे नही बढा पता है। जहाँ तक सपने की बात है एक सपने में यदि कोई महिला वो अपनी हो या पराई इससे फर्क नही पड़ता है लेकिन यदि किसी भी सपने में एक पुरुष महिला के साथ संभोग करते अपने को देखता है तो यह सपना एक शुभ सपना है। इस सपने के परिणाम उत्तम होते है। सपने में वीर्य को सफेद रंग मत्तलब अपने ओरिजिनल रूप में वीर्य को निकलते देखने से धन लाभ होता है। लेकिन जब यही वीर्य लाल खून के रंग में दिखाई दे तो समझ लीजिये की आप जिस धन आगमन के लिये लगे थे। उसमे रुकावट कुछ दिन पक्की है। कागजात पूरे करने बाद कुछ दिन बाद धन का आगमन होगा।यह एक शुभ स्वप्न्न है।