know Beffelo Dream hindi / सपने में भैंसा देखना का फल कितना शुभ अशुभ / sapne me bhens dekhna ka fal kitna shub adhin hindi

Know Beffelo Dream hindi / सपने में भैंसा ( Buffalo) देखना का फल कितना शुभ अशुभ / sapne me bhens dekhna ka fal kitna shub adhin hindi
How good or bad Beffelo Dream hindi 

सपने में भैंस देखना का मतलब यह है आदमी जब भी सपने में भैंस से समंधित सपना देखता है तो वह दर जाता है आखिर डर का क्या कारण हो सकता है ।  भैंस भारत में तो दूध देने का साधन है जहा से हमको दूध मिलता है और दूध पोष्टिक होता है  जब दूध पोष्टिक होता है तब यह  कैसे खराब हो सकता है हिंदू धर्म में भैंस को शनि ग्रह से भी जोड़ कर देखा जाता है क्योंकि ज्यादातर भैसे काली होती है दूसरा भैंस को यमराज का वाहन भी माना गया है इसलिए लोग सपने में भैंस को देखने से डरते है। क्या सपने में भैंस को देखना हमेशा बुरा होता है या भैंस देखना का सपना अच्छा भी हो सकता है। सपने में भैंस को जब भी देखे तो सबसे पहले भैंस को किस रंग में और किस अवस्था में देखा वो महत्वपूर्ण हो जाता है यदि भैंस को काला रंग में देखते है तो यह एक गंभीर मसला हो सकता है लेकिन भैंस को काले रंग में कहा किस अवस्था में देखा वो महत्वपूर्ण हो जाता है। सपने में भैंस को देखना यदिं किसी खेत में देखते है  या मैदान में देखते है या बहुत सी भैसे देखते है तो  घबराने की जरूरत नहीं है यह आपकी शक्ति को प्रकट कर रहा है आप बलवान हो लेकिन आपके शत्रु है जो आपको नीचा दिखा सकते है आपको सतर्क रहना है आप काफी लोगो के बीच चर्चा में भी हो सकते है क्योंकि भैंस जो एक पावरफुल है भैंस कमजोर नही है लेकिन शत्रु है जो आपको देखनरहे है लेकिन डरे हुए है आपको उनको लेकर सतर्क रहना हो होगा लेकिन विशेष चिंता एक सीमित सीमा तक करे। अपने कार्य अपने को बचा कर करे। यदि किसी कार्य में आपका नाम जुड़ भी गया है जो की आपकी शक्ति का परिचायक है आपको घबराना नहीं है लोग आपको सीधे नही वल्कि गुप्त तरीके से नुकसान की कोशिश करेगे लेकिन वो तरीका उनका ऐसा होगा की आप उसमे से निकल सकते है। बसरते यदि आपने हिम्मत है सारा खेल हिम्मत्का है लोग अपरोक्ष रूप से आपको घेरेंगे लेकिन सीधे तरीके से घेरने की उनकी हिम्मत नही होगी।





Beffelo Dream hindi ,/ सपने में भैसा देखने का फल / Sapne me bhaisa dekhne ka fal hindi /, Seening buffelo in dream hindi 

सपने में भैंसा देखना का फल कितना शुभ अशुभ । एक सपने में भैंसा देखने का मत्तलब मिश्रित फल प्रदान करता है। सपने में जब कभी भी भैंसा दिखाई देता है तो यह किस रूप में दिखाई दे रहा है उसी अनुसार उसके फल होंगे। अब जैसे एक सपने में भैंसा घर पर मत्तलब घर के अंदर दिखाई देता है तो यह सपना डरावना हो सकता है। आप डर सकते है लेकिन इस सपने का मत्तलब यह निकलता है कि आप को या आपके परिवार में कोई रोगी हो सकता है। यदि आपकी परिवार में कोई रोगी है  तो उसका तुरंत इलाज या चेकअप के बाद इलाज जरूरी है  यदि समय पर इलाज नही मिलेगा तो गंभीर समस्या हो सकती है।  दूसरा यदि सपने में भैंसा जंगल मे दिखाई देता है तो यह कड़े संघर्ष के बाद सफलता दिलाता है। सपने में भैंस देखना हमेशा अशुभ नही होता है क्योकि सपने में भैंस देखना किसी काम के प्रति आपकी  निश्ठा को दिखाता है। जिस निष्ठा में बहुत बार खतरा भी रहता है वह खतरा सीधे तौर पर नही होता है बल्कि लोग आपके काम की सराहना जहाँ करते है वही कुछ लोग चिढ़ जाते है उसी का परिणाम यह खतरा होता है। सपने में भैंस का भागना का मत्तलब शकितशाली दुश्मन भाग खड़ा है। आप तगतवार हो। लोग आपके साथ है।  आपको हिम्मत दिखानी ही होगी  क्योंकि कोई भी आपको सीधे नुकसान नहीं पहुंचा सकता है गाड़ी सावधानी से चलानी चाहिए। यह सपना शुभ है लेकिन घवराये नही बिल्कुल नही क्योंकि सारा खेल ही घबराने से जुड़ा है यदि आपने कदम पीछे खींच लिए तो जीवन में उन्नति नहीं मिलेगी। इसलिए सतर्क रूप से रहे। यदि कोई शत्रु है तो उससे सतर्क रहे वे बहुत बार खुद सामने नहीं आयेगे वल्कि उनके लोग पीछा कर सकते है।



Standing Beffelo in dream hindi / सपने में बंधी भैंस देखना / sapne me bandhi bhais dekhna hindi

सपने तो सपने है उनको हम किसी भी रूप में देख सकते है जैसे कुछ सपने में हमको भैंस दिखती है तो वो अलग अलग तरीके से दिखती है एक सपने में हम डेयरी फार्म देखते है जिसमे बहुत सी भैसे खुंटी से बंधी दिखती है या कही घर के आंगन या बाहर किसी जगह एक भैंस बंधी दिखती है । यदि किसी सपने में भैंस बंधी दिख जाय तो आपका चिंतित होना लाजिमी है क्योंकि जैसे हमने ऊपर भी बताया की भैंस यमराज जी का वाहन है ऊपर से भैंस को देखने से अनेक लाभ भी है भैंस को देखना हमेशा खराब नही होता है इसे  आप अनेक तरीके से समझ सकते है लेकिन जो विद्वानों ने इसके बारे में बतलाया और अनेक पुस्तकों के अध्ययन से वह यदि है की यदि किसी सपने में बंधी भैंस को देखते है तो यह कोई बुरा या अशुभ सपना नही है वल्कि इस तरह के सपने आपको लोगो के बीच या आपके शत्रुओं के बीच चर्चा का विषय बनाते है। लोग आपकी जीवन शैली की तारीफ तो करते है लेकिन वो कही न कही असमंजस के कारण आपको सीधे रूप से नुकसान तो  दे नही सकते इसलिए किसी लोभ। में आपको फंसा कर बाहरी दिखवा खूब करते है  जिसमे आपको धन लाभ भी मिलता है वे मीठी मीठी लुभाविनी बातो में आपको रखते है  वे एक तरह से आपके बॉस भी हो सकते है या अधीन कर्मचारी लेकिन बॉस लोग होने के चांस ज्यादा होते है क्योंकि उनके पास सही गलत की शक्ति होती है। यदि किसी सपने में इस तरह का सपना देखते है तो अपने शत्रु ओ से सावधान रहे वे आपको सीधे कुछ नही कर सकते है क्योंकि उनकी कमजोरी आपके पास है लेकिन आप खुद भी उस अवस्था में नही है की कुछ कर सके। इसलिए होशियार रहे। आप पावरफुल शक्तिशाली है चाहे आप छोटी पोस्ट पर ही जॉब क्यों नही करते है। इस तरह के सामने तब।आते है जब कोई मिशन आपने पूरा किया हो और कुछ उच्चाधिकारी आपसे खुश हो और वो आपको आगे बढ़ाने की सोच रहे हो लेकिन उन्ही में कोई एक नही चाहता है की आप आगे बढ़े।
































Previous
Next Post »