आज का युवा चिंतित क्यो / Aaj ka yuwa chintit kyo hindi

आज का युवा चिंतित क्यो /Aaj ka yuwa chintit kyo hindi

आज युवा चिंतित है। क्यो है इसके कारण क्या है यह जानना जरूरी है। जनता को तो यह पता है लेकिन सरकार को भी यह जानना जरूरी है। सरकार को अवगत कराने के विभिन्न माध्यम है। युवाओ को आज बहुत सी समस्याये है जिनमे मुख्य समस्या पढ़ाई के बाद शुरू होती है। बच्चे जब तक पढ़ते है तब तक सारा बोझ मातापिता के ऊपर होता है लेकिन जब पढ़ाई बन्द हो जाती है उसके बाद बच्चे जो बच्चे नही रहते वे युवा हो जाते है उनको जॉब की तलाश रहती है। जब तक जॉब नही मिलती तब तक युवा चिंतित रहते है। जॉब लगने के बाद भी युवा चिंतित रहते है उसका कारण सैलरी का कम होना है। कम सैलरी से घर  नही चल सकता है। यदि चलता भी है तो घर को चलाने में बड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। फिर युवाओं की शादी की बात आती है तो कम सैलरी के कारण बहुत से युवाओं की शादी नही हो पाती है। इसलिये आजकल युवाओं का जीवन कष्टमय से हो गया है। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिये।



Previous
Next Post »