आंवला के फायदे /Sawaal benefits hindi

आंवले के फायदे / sawal ke fayde hindi

आंवला के पेड़ भारत में गर्म जगह पर ज्यादातर पाये जाते है। आंवला जो खाने में कसैला स्वाद लिये होता है। यह आर्युवेद में अमृत तुल्य माना गया है। हमारे ऋषि मुनियों ने आंवले को पहचाना और इसके असंख्य गुण के कारण इसको अमृत तुल्य माना है। आज आंवले का लाभ अनेक रूप में मिलता है। आज बाजार में आंवला जूस ओर मुरब्बे के रूप में उपलब्ध है । सबसे ज्यादा लाभ आंवले का शरीर की इम्युनिटी बढ़ाने के लिये किया जाता है। आंवला विटामिन सी का स्रोत है। विटामिन सी हमारे शरीर के लिये बहुत जरूरी है। आंवले का कसैला स्वाद के कारण कुछ लोग इसको कम खाते है लेकिन आंवले का मुरब्बा आप अवस्य खा सकते है। आंवले का जूस ओर मुरब्बा बहुत लाभकारी है। यह आखो की रोशनी बढ़ाता है बालो के लिये लाभकारी है। त्वचा को मुलायम व नम्र बनाता है। इम्युनिटी को मजबूत करता है। कमजोर ब्यक्ति के लिये आंवले का मुरब्बा बहुत ही लाभकारी है। जिन लोगों को शरीर मे खून की कमी है उनको भी आंवला बहुत लाभ देता है। उनके शरीर का खून बढता है ओर कमजोरी दूर होती है। यदि आप रोज एक चम्मच मुरब्बा का सेवन रोज करते है तो यह आपके शरीर के लिये बहुत ही लाभकारी है। आप अमेजन से इसको आर्डर करके खरीद सकते है । जहाँ पर आपको फ्रेश समान मिलता है। माल खराब होने पर शिकायत करने पर  पूरे पैसे भी वापस आते है। आज ही अपना मुरब्बा बुक करें।















Previous
Next Post »