सपने में हाथी को हाथी का चमड़ा ले जाते देखना मतलब

सपने में हाथी को हाथी का चमड़ा ले जाते देखना 

सपने जीवन का हिस्सा से बन जाते है। उसका कारण यह है कि हम जो भी करते है या जो करने वाले है। जो भी सोचते है। जो भी करने का विचार मन मस्तिष्क में आता है। या किसी का समन्ध हमसे है वो हमसे कुछ चाहता है। जैसे कोई मदद या किसी किस्म की सलाह जो हमारे लिये उपयोगी हो । हम जो कर्म करते है उनके परिणाम भी सपने के रूप में सामने आते है। उनके बुरे अच्छे कर्म किसी दूसरे परिपेक्ष में हमको दिखते है। जिनको हर ब्यक्ति नही जान सकता है। एक सपना ऐसा है जिसमे ब्यक्ति हाथी को अपनी सूंठ में हाथी की खाल पकड़े देखता है। अगले दिन ब्यक्ति पूरे दिन विचार करता है कि उसका क्या परिणाम निकलेगा। जब शाम को वह सोचता है कि उसके साथ दिन भर क्या हुआ तो उसने उस दिन पाया कि उसके पास किसी निजी ब्यक्ति ने मदद मांगी थी। जो मदद इस प्रकार थी कि ब्यक्ति थोड़ा धन के मामले में  परेशानी में था। इसलिये  वह साहूकार से मदद चाहता था । साहूकार ने उसे मदद दी।कहने का मतलब यह है कि उसे उस दिन धन लाभ हुआ।  यह  तो सपने का परिणाम उसे मिल गया लेकिन बहुत से सपनो का फल का पता नही चलता है क्योंकि उसके परिणाम देरी से आते है। उसके लिये हमारी वेब साइड sapnahealth.Com पर जाकर सही सलाह खोजे।
 
Previous
Next Post »