ब्लड प्रेसर ब्लड शुगर जांच समय पर क्यो जरूरी / Why necessary to check blood pressure , blood sugar timely hindi

ब्लड प्रेसर ब्लड शुगर  जांच समय पर क्यो जरूरी/Why necessary to check Blood pressure ,blood sugar timely hindi

आजकल गलत खानपान की वजह से हमारा ब्लड प्रेसर , शुगर लेबिल जवानी में भी बढ़ जाता है। जबकि पहले ऐसा नही था। हमारे पूर्वज आज की तरह का फ़ास्ट फ़ूड नही खाते थे। उस समय खाने को जो भी मिलता था वो कम जरूर होता था। लेकिन बिना यूरिया खाद का होता था। आज सब चीजो में केमिकल खाद पड़ रही है। जिस वजह से बीमारिया बहुत ज्यादा बढ़ गयी है। जिनमे ब्लड प्रेशर और शुगर मुख्य है। यह आजकल आम समस्या बन रही है लेकिन यदि हम समय समय पर इसकी जांच करते रहे ओर खांनपण पर नियंत्रण रखें तो इसे नियंत्रण किया जा सकता है। उसके लिये हमको इसकी जांच की जरूरत पड़ेगी। आजकल  यदि आप हॉस्पिटल में इनकी जांच को जाते है तो डॉक्टर की फीस से लेकर बहुत सारा पैसा आपका खर्च हो जाएगा। यदि आपके पास मशीन उपलब्ध है तो आप कभी भी ब्लड प्रेशर ओर शुगर की जांच घर पर ही कर सकते है। ये दोनों बीमारिया आगे जाकर ह्रदय की समस्या को दावत देती है मतलब ह्रदय रोग से लेकर फालिश तक हो सकता है। इसलिये आज ही अमेजन पर जाकर नीचे लिंक से इन दोनों को घर पर ही खरीद सकते है। जिंदगी रहेगी तो पैसा तो फिर भी कमा सकते है। एक भूल आप पर भारी पड़ सकती है। ऊपर नीले ब्लड प्रेेेशर पर क्लिक  करे ।
Previous
Next Post »