जीवन का मूल्य समझो कविता / prize of life poem

जीवन का मूल्य समझो 
कविता पाठ

जीवन का मूल्य समझो
नादान न बनो
कोरोना जैसी महामारी में
अपने दुःख हरो दुसरो को जिने दो।

अब ये होगा कैसे
दो गज की दूरी का पालन करो
मास्क जरूर लगाओ जब भी बाहर जाओ
तकनीक यह उत्तम है कोरोना को नियंत्रित करने में।

लेकिन इसी से काम नही चलेगा
एक  चीज जिसे कहते वेक्सीन 
उसको जरूर लगवा लेना
तभी कोरोना से मुक्त हो सकते हो।

अब एक नई मुशीबत आयी है
ब्लेक फंगस उसको कहते है
ब्लैक फंगस के साथ वाइट फंगस
येलो फंगस ये भी आये है।

हमे मास्क का प्रयोग करना है
बुखार का ध्यान जरूर रखना
कमजोरी यदि है तो इम्युनिटी 
को मजबूत करना है।

घबराना बिल्कुल नही बीमारी से
ऑक्सीजन लेबल कम न होने देना है
हो जाये यदि कोरोना
तो दवा जरूर लेना है।

सलाह डॉक्टर की जरूरी है
क्योकि कोरोना किसी का साग नही है 
डॉक्टर को भी ये निगल गयी है
सब कुछ होते वे भी मरे है।

जागो भाई जागो
कोरोना को दूर भगाना है
सब मिल कर इसको 
कोरोना को भगाना है।










Previous
Next Post »