पसीना क्यो निकलता है /pasina kyo niklta he hindi

पसीना क्यो निकलता है / pasina kyo niklta he hindi

हम सभी को पसीना निकलता है। खासकर गर्मियों में यह ज्यादा निकलता है। पसीना जब भी आता है तो हम उसको पोछते रहते है। क्या आप जानते है  कि पसीना आने के लाभ  ओर नुकसान क्या है। पसीना आने के लाभ बहुत है। यह शरीर की गर्मी को बाहर निकालता है। जिससे शरीर को ठंडक मिलती है। पसीना से शरीर के बन्द छिद्र खुल जाते है जिससे  फोड़े फुंशी कम होते है बशर्ते नीम साबुन से शरीर को समय समय पर धोते रहे। नहाते रहे। शरीर मे पसीना आने के दूसरे कारण भी हो सकते है जैसे  ब्लड प्रेशर का बढा होना । यदि ब्लड प्रेशर बढा रहता है तो उस दौरान पसीना बहुत निकलता है। यह ह्रदय के लिये भी खतरनाक हो सकता है। यदि ज्यादा पसीना निकल रहा है ब्लड प्रेशर बढा है तो तुरन्त किसी डॉक्टर से चेकउप करवा लीजिये। यह स्वास्थ्य के लिये नुकसानदायक हो सकता है। पसीना ज्यादा आने से शरीर मे पानी की कमी हो सकती है जो मरीज के लिये नुकसानदायक हो सकती है। यदि मरीज को अन्य परेशानी नही है तो उसको नीबू नमक पानी का घोल बना कर पिलाना चाहिये। जिससे उसकी गम्भीर हालात सामान्य हो सकते है।  पसीना आने से शरीर मे कमजोरी  अचानक बढ़ जाती है इसका कारण शरीर मे लवण की कमी होना है । यह मौत का कारण भी बन सकता है। ।

इसे भी पढ़े














Previous
Next Post »