Thyroid Symptom and treatment knowing in hindi / थायराइड के लक्षण ओर उपचार को जाने

Thyroid  symptoms and treatment  knowing in hindi / थायरॉइड के  लक्षण ओर उपचार  को जाने 

थायराइड जब किसी को समस्या आती है तो उसको कुछ स्वास्थ्य समस्याये आ सकती है उन समस्याओं को यदि समय पर जान लेते है तो इस समस्या का इलाज संभव है अन्यथा जिंदगी भर थायराइड को नियंत्रित करने के लिये एक गोली जो 12 माइक्रोग्राम से शुरू होती है  ओर 25 50 75 100 माइक्रोग्राम तक डॉक्टर मरीज की रिपोर्ट के अनुसार देते है। जब भी आपको लगे कि थायराइड की समस्या आपको लग रही हो तो तुरन्त इसकी जांच करवा लीजिये। यदि रिपोर्ट पॉज़िटिव आती है तो तुरन्त किसी अच्छे डॉक्टर से इसका इलाज समय पर करा लीजिये। यदि समय पर रोगी का इलाज होने पर जिंदगीभर दवाइया खाने से बचा जा सकता है।

Thyroid symptom in hindi. /  थायराइड के लक्षण को जाने 

 1 नींद का नही आना।
2 गले मे समस्या हो सकती है।
3 पाचन का दुरुस्त न होना। 
4 शरीर का कोई अंग शीतल बर्फ जैसा महसूस होना।
5 त्वचा सुखी महसूस होना।
6 आखो की नजर टेडी होना। सड़क पर चलने पर उच्च नीचा महसूस होना।
7 बन्द कमरे में घबराहट होना।
8  इलाज समय पर नही होने से लीवर ओर ह्रदय की समस्या हो सकती है।
9 मोटापा का बढ़ना या शरीर का पतला होना
10 भूख ज्यादा होना या भूख कम लगना।

थायराइड कितने किस्म का होता है / How many type of thyroid hindi

थायराइड दो किस्म का मुख्य रूप से होता है। एक  T3 हाइपर  थायराइडिज्म दूसरा T 4  हाइपो थायराइडिज्म  लेकिन इससे होने वाले रोग के विकार अनेक है उनमें से होने वाले रोग जैसे गोयटर /  गलकण्ड  हाशिमोटो थायराइडडिटिस ओर थायरॉइड केंसर मरीज को हो सकता है।  मरीज जो हाइपर थायराइड से पीड़ित होते है उनको भूख ज्यादा लगती है ओर वे खाना भी ज्यादा खाते है परंतु उनके शरीर पर यह नही लगता है। उन्हें गर्मी भी ज्यादा लगती है । जो हाइपो थायराइड के मरीज होते है उनको भूख कम लगती है उनको मोटापा ज्यादा बाड़ता है। ठंड ज्यादा लगती है। पेट मे कब्ज बनी रहती है। भारत में पहले थायराइड टेस्ट की सुविधा दिल्ली में लाल पैथोलॉजी में थी  लेकिन अब पूरे भारत मे इसकी टेस्ट की सुविधा हो गयी है। प्राइवेट गवर्नमेंट में जाकर आप इस टेस्ट को करा सकते है। सरकारी अस्पताल के एक डॉक्टर के अनुसार वे हाइपर थायराइड के मरीजो को ब्लड टेस्ट रिपोर्ट आने पर  कार्बीमजोल  या मैथिमजोल की गोली रोगी को देते है  ओर जो मरीज हाइपो थायराइड के होते है उनको  थायरॉक्सीन 10 मैक्रोग्राम से 100 माइक्रोग्राम तक देते है । कुछ मरीजो को जरूरत पड़ने पर 100 मैक्रोग्राम से 200 मैक्रोग्राम तक कि गोली देते है। यह ब्लड रिपोर्ट पर निर्भर करता है ओर मरीज की दशा पर भी निभर्र करता है।






Previous
Next Post »