सपने में जोर से चिल्लाना / Seening loudly crying in a dream hindi

सपने में जोर से  चिल्लाना / Seening loudly crying in a  dream hindi

अपने जीवन मे हम अनेक सपने देखते है। उन सपनों में हम अपने को बहुत बार चिल्लाने की आवाज हमारे मुँह से निकलती है। आखिर सपने में ये होता कैसे है यह सपने कैसे होते है। क्या हम डरावने सपने देखते है। खैर आप जिस भी तरह के सपने देखते है उन सपनों में यदि आप चिल्ला रहे है तो उसका मतलब यही निकलता है कि आप कही न कही सपने में डर रहे है। आखिर ये डरावने सपने क्यो आते है उस चीज को नीचे जानिए।

सपने में जोर से चिल्लाना डर के मारे / Seening loudly crying with fear in a dream hindi

सपने में जब कभी भी हम चिल्लाते है उसके अनेक कारण हो सकते है । सपने में डरने का या डरावने सपने आने का एक कारण आपके कमरे में किसी गलत हवा का प्रवेश हो सकता है उसके लिये आपको अपने घर की खिड़की दरवाजे बंद करके सोना चाहिये। यह मेरे खुद के द्वारा आजमाया हुआ है। इससे डरावने सपने जो किसी गलत  हवा के कारण कमरे में प्रवेश करते है उस तरह के सपने रुक जाते है। कोई भी चीज जो बन्द होती है वहा किसी गलत हवा का प्रवेश ना के बराबर होता है। कमरा खुला होने पर डरावने सपने ज्यादा देखे जाते है। उन सपनों में ऐसा लगता है जैसे कि कोई गला  दबा रहा है या कोई हमारे पैर दबा रहा है या कोई सपने में हमारे कमरे में घुस रहा है उस दौरान हमारे मुँह से आवाज नही निकलती है इसलिये चिल्लाहट मुँह से निकलती है। यदि दरवाजे बंद में यह सपने आ रहे है तो गंगा जल से घर को शुद्ध कीजिये। घर के बाहर अंदर  छत  सब जगह गंगा जल को झिड़क कर बुरे सपनो से बचा जा सकता है।





Previous
Next Post »