सपने में chappal चप्पल देखना कितना शुभ कितना अशुभ

सपने में Chappal चप्पल देखना कितना शुभ कितना अशुभ 
सपने में चप्पल देखना एक शुभ संकेत है। यह संकेत यह दिखाता है कि आप कही की यात्रा पर जा सकते है या आपके मन मे यात्रा को लेकर कोई विचार आ रहा है। जब भी आप नींद में होते है उस दौरान कोई ऐसा सपना देख लेते है जो आपको चप्पल के रूप में सपना आ रहा है । आप चप्पल को देख रहै है य्या पहन रहे है । चप्पल की कोई दुकान का देखना भी एक शुभ सपना है चप्पल के साथ यदि सपने में जुते भी देखते है तो यह एक शुभ स्वप्न है। किसी सपने में जुते चप्पल को देखना मतलब यात्रा का संकेत मिल रहा है आपको कोई यात्रा हो सकती है जो लाभ ही देगी।

सपने में पुराने जूते चप्पल देखना
यदि किसी सपने में पुराने जूते चप्पल टूटे जूते चप्पल देखना एक नकारात्मक संकेत है । यह किसी प्रस्तावित यात्रा को नाकाम करने का संकेत है। यदि किसी सपने में टूटे जूते चप्पल मेले कुचले जूते चप्पल देखना अच्छा संकेत नही है । यह किसी नुकसान का संकेत है।













Previous
Next Post »