सपने में नर्स डॉक्टर को दवाई देते देखना / nurse doctor seening in a dream hindi

सपने में नर्स डॉक्टर को दवाई देते देखना /  nurse doctor seening in a dream hindi


हम अपने जीवन मे बहुत से सुखद ओर दुखद क्षणों से गुजरते है। जीवन मे जो कुछ भी हम करते देखते जिन चीजो से गुजरते है वह क्षण किसी न किसी रूप में हमको सपने में दिखाई देते है। अपने  जीवन  में हर कोई सपना देखता है। उन सपनों में हम बहुत बार दवा नर्स डॉक्टर गोली इंजेक्शन यह सब देखते है। मेडिकल दवाइयों की किसी भी चीज को सपने में देखने का मतलब यह निकलता है कि आप निकट भविष्य में किसी बीमारी के सम्पर्क में आने वाले है। यह चीज हमने अनेक अनुभवो ओर रिसर्च का परिणाम है। जब भी किसी सपने में दवा नर्स डॉक्टर देखते है तो सतर्क हो जाये । अपना हेल्थ चेक करवा लेना चाहिये। जो स्वास्थ्य के लिये ठीक रहता है। आप को संकेत मिल रहा है कि आप इलाज करवा लीजिये। यह सपना स्वास्थ्य के हिसाब से सतर्क करने का परमात्मा द्वारा एक संकेत है जिसको समझना चाहिये। यदि सपने में कोई आपको इंजेक्शन लगा रहा है तो इसका मतलब शत्रु कुछ आपके खिलाफ है। सर्तक रहे। 








Previous
Next Post »