थायराइड ( How can save Thyroid cancer in hindi ) लक्षण थायराइड केंसर से कैसे बचें

थायराइड (How can save thyroid cancer in hindi) लक्षण  थायराइड कैंसर से कैसे बचें 

थॉयराइड जो कुछ समय पूर्व तक भारत मे महिलाओ तक ही सीमित था लेकिन अब यह पुरुषो में भी देखा गया है। आज महिलाये ओर पुरुष दोनों ही इससे पीड़ित है। थायराइड समन्धित बहुत से ब्लॉक हम पहले लिख चुके है उन ब्लॉकों को आप नीचे पढ़ सकते है। आज इस ब्लॉक में हम थायराइड के लक्षण को बतलायेंगे की कब  थायराइड का टेस्ट कराए ओर किन घरेलू उपायों से थायराइड कैंसर जैसी समस्याओं से बच सकते है। थायराइड कैंसर जो गले मे गांठ होती है सांस लेने में परेशानी होती है। भोजन निगलने में परेशानी होती है गले मे सूजन होती है। इन केंसर के कारकों का इलाज हमारी किचन में ही मौजूद है बस हमको उसको याद रखना है ओर इस तरह के ब्लॉक पढ़ने से दिमाक में वह चीजे ताजा रहती है। इसलिये हेल्थ के ब्लॉक पढ़ने से ज्यादा लाभ मिलता है आपकंज्ञानवर्धन होता है। हमारे बहुत से हेल्थ ब्लॉक है जिनको लिखने का उद्देश्य   स्वास्थ्य के प्रति  जाग्रुपता बढ़ाना  है। लोग अधिक से अधिक लाभ ले। एक छोटी सी जानकारी भी बहुत बड़ा लाभ दे सकती है।

थायराइड के लक्षण / Thyroid Symptom in hindi

Thyroid थायराइड दो तरह का होता है 

1)  T 3 hyper thyroid हाइपर थायराइड

2 ) T 4 Hypo Thyroid हाइपो थायराइड

हाइपर थायराइड के मुख्य लक्षण

1 भूख ज्यादा लगना
2 शरीर का पतला होना
3 शरीर मे कम्पन
4 घबराहट
5 कमजोरी

हाइपो थायराइड के मुख्य लक्षण

1 शरीर मे मोटापा बढ़ना
2 भूख कम लगना
3 त्वचा का सुखना
4 नींद कम आना
5 चेहरे पर असर बड़ा छोटा लगना

थायराइड में डॉक्टर के द्वारा लिखी दवाओं को आपको बराबर डॉक्टर के निर्देशन के अनुसार लेना है। थायरिओड से दूसरी बीमारिया पनपती है जिनमे हाशिमोटो गलकण्ट ओर केंसर मुख्य है। इन कारकों से यदि बचना चाहते है तो निम्लिखित चीजो को अपने जीवन मे शामिल कीजिये।

1 अख़रोट गिरी 2 पीस रोजाना लीजिये।
2 अदरक का छोटा टुकड़ा सप्ताह में 5 बार तक भोजन से पहले हाइपो थायरिओड वाले  ले सकते है।
3 लहसुन को भी शामिल कीजिये कभी कच्छ ओर कभी पका कर कम मात्रा में ही खाना चाहिये हाइपो  थायरिओड के  मरीज।
4 संतरा जरूर खाइए।
5  हल्दी में दूध डालकर पीना थायराइड के मरीजो के लिये ठीक रहता है। 
6 नीबू की कुछ बूंदे गुनगुने पानी से लीजिये।

ये सब उपाय करके थायराइड से उत्पन्न होनी वाली बीमारियों से बचा जा सकता है।।
















Previous
Next Post »